वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए सर्वश्रेष्ठ एसबीआई क्रेडिट कार्ड 2024 | SBI Credit Card for Salaried Person

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on January 11th, 2024 at 05:50 pm

भारत के सरकारी बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) एक प्रतिष्ठित बैंक है जो अपने वित्तीय उत्पादों और सेवाओं के लिए देशभर में जाना जाता है। जिस तरह से वर्तमान में क्रेडिट कार्ड का प्रचलन देखने को मिल रहा है उसी बीच में SBI ने भी क्रेडिट कार्ड के विकल्प खोल रखे हैं। इसमें वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए सर्वश्रेष्ठ एसबीआई क्रेडिट कार्ड काफी मायने रखते हैं। ऐसा इसलिए भी है क्योंकि वेतन पर निर्भर कर्मचारियों के लिए काफी सीमाएं होती हैं जिनमें रहते हुए उनके लिए ऐसे क्रेडिट कार्ड के विकल्प काफी मददगार साबित हो सकते हैं। अगर आप भी एक जॉब वाले व्यक्ति हैं तो आप इनमें से अपने लिए कोई भी कार्ड चुन सकते/ सकती हैं।

वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए सर्वश्रेष्ठ एसबीआई क्रेडिट कार्ड

किसी भी वेतनभोगी कर्मचारी के लिए उनकी क्षमता के अनुसार कुछ दायरे होते हैं जिस वजह से एक क्रेडिट कार्ड उनके लिए काफी हद तक सहायक होते हैं और जब बात SBI Credit Card की हो तो उनके लिए एक सुरक्षित एवं विश्वसनीय प्रोडक्ट मिल जाता है। हालांकि भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के पास क्रेडिट कार्डों की एक विस्तृत श्रृंखला है और कर्मचारियों को उन्हें चुनने के लिए उपयोग और ऑफ़र्स को अधिक शोध की आवश्यकता होती है। इसलिए वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए सर्वश्रेष्ठ एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर आधारित हमारा यह लेख आपकी काफी मदद कर सकता है।

Table of Contents

वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए सर्वश्रेष्ठ एसबीआई क्रेडिट कार्ड (Best SBI Credit Card for Salaried Person)

वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए सर्वश्रेष्ठ एसबीआई क्रेडिट कार्ड की इस लिस्ट में हमने उपयोग के आधार पर कुछ प्रमुख कार्डों का उल्लेख किया है जिसमें उनसे मिलने वाले लाभ और विशेषताओं का भी जिक्र किया है। आइये शुरू करते हैं,

पैसा बचाने वाले SBI क्रेडिट कार्ड्स

यहाँ पर आप यदि अपना ध्यान बचत पर ज्यादा बनाए रखना चाहते हैं तो आपके लिए ये एसबीआई क्रेडिट कार्ड्स आपको खर्च करने के साथ-साथ बचत करने का विकल्प भी देते हैं।

SimplySAVE SBI Credit Card

इस कार्ड की विशेषताएँ या लाभ कुछ इस प्रकार हैं,

  • मूवीज़, डाइनिंग, ग्रोसरी स्टोर्स और डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर 150 रु. के खर्च पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • पहले 60 दिनों के अंदर 2000 रु. खर्च पर 2000 बोनस पॉइंट्स का ईनाम मिलता है।
  • 500 रु. से 3000 रु. के बीच प्रत्येक लेनदेन के लिए ईंधन (fuel) अधिभार का 1% छूट मिलेगा।
  • 90,000 रु. और उससे अधिक के खर्च पर वार्षिक शुल्क रिवर्स हो जाता है।
  • पैसों की कभी भी और कहीं भी पहुँच।
  • आपको बोनस पॉइंट्स रिडीम करने पर भी ऑफर्स और छूट मिलते हैं।

SBI Unnati Credit Card

एसबीआई उन्नति क्रेडिट कार्ड की विशेषताएँ या लाभ कुछ इस प्रकार हैं,

  • 50,000 रु. रुपये खर्च करने पर 500 रुपये का कैशबैक मिलता है।
  • प्रत्येक 100 रु. के खर्च पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स इस कार्ड में भी मिलते हैं।
  • 500 रु. से 3000 रु. के बीच प्रत्येक लेनदेन के लिए ईंधन अधिभार का 1% छूट मिलेगा।
  • पहले चार वर्षों के लिए वार्षिक शुल्क 499 रु. कर दिया गया है।

HDFC क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन कैसे करें ?

प्रीमियम उपयोगकर्ताओं के लिए मिलने वाले SBI क्रेडिट कार्ड्स

यदि आप उन उपभोक्ताओं में से हैं जो प्रीमियम टाइप का कार्ड इस्तेमाल करना चाहते/ चाहती हैं, तो आपको इनकी तरफ रुख करना होगा। इनमें आपको कुछ एडवांस सुविधाएँ मिलेंगी।

SBI Card Elite

एसबीआई एलीट की विशेषताएँ या लाभ कुछ इस प्रकार हैं,

  • वेलकम गिफ्ट के रूप में 5000 रु. मूल्य का ई-गिफ्ट वाउचर मिलेगा।
  • 6000 रु. मूल्य के मुफ्त मूवी टिकट मिलेंगे।
  • 12,500 रु. मूल्य पर 50,000 तक के बोनस पॉइंट्स मिल सकते हैं।
  • Club Vistara और Trident Privilege Program के लिए Complimentary Membership भी मिलता है।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया में आधार कैसे लिंक करें ?

यात्रा के शौकीन लोगों के लिए मिलने वाले SBI क्रेडिट कार्ड्स

इस तरह के कार्ड अक्सर यात्रा करने वाले व्यक्तियों को लाभ मिलता है जो कुछ इस प्रकार हैं,

IRCTC SBI Platinum Card

आईआरटीसी एसबीआई प्लेटिनम कार्ड से मिलने वाले लाभ,

  • वेलकम गिफ्ट के रूप में 350 तक के बोनस पॉइंट्स मिलेंगे।
  • रेलवे टिकट खरीद पर रिवॉर्ड पॉइंट्स के रूप में 10% तक वैल्यू बैक मिलता है।
  • IRCTC वेबसाइट पर रेलवे टिकट बुकिंग पर 1% लेनदेन शुल्क की छूट मिलेगी।

Air India SBI Signature Card

  • वेलकम गिफ्ट के रूप में 20,000 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • एनिवर्सरी गिफ्ट के रूप में 5000 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेगा।
  • एयर इंडिया टिकट बुक करने पर 30 तक का रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेगा।
  • वार्षिक खर्च पर 1,00,000 तक का रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।

नजदीकी आधार सेवा केंद्र कैसे पता करें ऑनलाइन ?

शॉपिंग के व्यू से वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए सर्वश्रेष्ठ एसबीआई क्रेडिट कार्ड

इन क्रेडिट कार्डों से आपको ख़रीदारी करने पर काफी लाभ पहुंचेगा, क्यूंकि ये इसी हिसाब से डिजाइन किए गए हैं।

SimplyCLICK SBI Card

इस कार्ड की विशेषताएँ या लाभ कुछ इस प्रकार हैं,

  • वेलकम गिफ्ट के रूप में 500 रु. मूल्य का अमेज़ॅन कार्ड मिलता है।
  • ऑनलाइन खर्च पर 10 गुना तक रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • प्रत्येक 1 लाख रु. और 2 लाख रु. रुपये के वार्षिक खर्च के लिए 2000 ई-वाउचर भी मिलता है।

STYLEUP Contactless Card

  • वेलकम गिफ्ट के रूप में 500 रु. मूल्य का FBB गिफ्ट वाउचर मिलता है।
  • FBB और बिग बाजार स्टोर्स पर सभी फैशन वियर, एसोसिरीज़, बैकपैक्स, जूते और स्कूल बैग पर 10% की छूट मिलेगी।
  • कार्ड एनिवर्सरी पर 2000 तक के रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • बिग बाज़ार, FBB और डाइनिंग खर्च पर 10 गुना रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।

आधार कार्ड पर लोन चाहिए अर्जेंट कैसे प्राप्त करें ?

गिफ्ट वाउचर और गिफ्ट इक्कट्ठा करने के लिए मिलने वाले SBI क्रेडिट कार्ड्स

वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए सर्वश्रेष्ठ एसबीआई क्रेडिट कार्ड में कुछ कार्ड ऐसे भी मिलते हैं जो विशेष रूप से गिफ्ट वाउचर और गिफ्ट इक्कट्ठा करने के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।

SBI Card Prime

एसबीआई प्राइम की विशेषताएँ या लाभ कुछ इस प्रकार हैं,

  • 3,000 रु. का वेलकम ई-गिफ्ट वाउचर मिलता है।
  • डाइनिंग, ग्रोसरी, डिपार्टमेंटल स्टोर और फिल्मों पर खर्च किए गए प्रति 100 रुपये पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलेंगे।
  • 11 हजार रु. तक का लिंक्ड गिफ्ट वाउचर खर्च किया जाता है।
  • कॉम्प्लीमेंट्री इंटरनेशनल और डोमेस्टिक एयर पोर्ट के लाउंज का एक्सेस मिलता है।

Apollo SBI Card

अपोलो कार्ड से मिलने वाले लाभ आर इसकी विशेषताएँ कुछ इस प्रकार हैं,

  • वेलकम बोनस के रूप में 500 रु. का रिवॉर्ड प्वॉइंट मिलता है।
  • ज्वाइनिंग फी के भुगतान पर 500 मिलेंगे।
  • OneApollo Silver Tier का Complimentary Membership भी मिलता है।
  • अपोलो सेवाओं पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये पर 3 गुना रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं। (आप इन्हें चाहें तो इस तरह redeem कर सकते हैं 1 रिवॉर्ड पॉइंट = 1 रुपये)

Tata Platinum Card

टाटा प्लैटिनम कार्ड से कुछ इस तरह के लाभ मिलते हैं,

  • पॉपुलर ब्रैंड्स पर 3,000 रु. तक का वेलकम और एनिवर्सरी गिफ्ट वाउचर मिलता है।
  • 6 हजार रु. तक का लिंक्ड गिफ्ट वाउचर खर्च किया जाता है।
  • डिपार्टमेंटल स्टोर, डाइनिंग, ग्रोसरी और अंतर्राष्ट्रीय खर्च पर 3 गुना रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • चुनिंदा आउटलेट्स पर खर्च करके 5% तक मूल्य वापस पा सकते हैं।

Doctor’s SBI Card (IMA के सहयोग से)

इस तरह के कार्ड पर मिलने वाले लाभ कुछ इस प्रकार हैं,

  • वेलकम बोनस के रूप में 1,500 रु. का ई-गिफ्ट वाउचर मिलता है।
  • चिकित्सा आपूर्ति, ट्रेवेल बुकिंग, अंतर्राष्ट्रीय खर्च इत्यादि पर 5 गुना रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं।
  • 5 लाख रु. के वार्षिक खर्च पर 5,000 रुपये का ई-गिफ्ट वाउचर मिलता है।
  • 20 लाख रुपये का पेशेवर क्षतिपूर्ति बीमा कवर भी मिलता है।

तो दोस्तों, हमने यहाँ पर वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए सर्वश्रेष्ठ एसबीआई क्रेडिट कार्ड के विषय पर चर्चा की। इसमें SBI के खुद के या उसके द्वारा अन्य बैंकों के सहयोग से विशेष उद्देश्यों के लिए बनाए क्रेडिट कार्ड मौजूद हैं। आशा है कि आपको अपनी आय के हिसाब से सही कार्ड चुनने में मदद मिली होगी।

Amazon Pay ICICI Credit Card EMI Interest Rate

Frequently Asked Questions

1) एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?

उत्तर : SBI क्रेडिट कार्ड हेतु आवेदन करने के लिए दो तरीकों से जा सकते हैं,
– पहला ऑफलाइन, जिसमें आपको नजदीकी SBI Branch में जाकर वहाँ के प्रतिनिधि से जानकारी लेनी होती है और उसके बाद आवेदन फॉर्म भरकर और उसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करना होता है।
– दूसरा ऑनलाइन, जिसमें SBI की आधिकारिक वेबसाइट onlinesbi.sbi पर जाकर, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें, मोबाइल नंबर सत्यापित करके, अपने व्यक्तिगत विवरण दर्ज करें और जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करके आवेदन पूरा कर सकते/ सकती हैं।

2) एसबीआई क्रेडिट कार्ड प्राप्त करने के लिए कौन-कौन से जरूरी दस्तावेज लगते हैं ?

उत्तर : SBI Credit Card के लिए अपलाई करने पर आपके पास इन दस्तावेजों का होना आवश्यक है,
पहचान के प्रमाण में – आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स, पैन कार्ड इत्यादि।
पते के प्रमाण में – ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली बिल, पानी बिल इत्यादि।
आय का प्रमाण – सैलरी स्लिप (3 महीने से पुराना न हो), बैंक स्टेटमेंट ((3 महीने से पुराना न हो), ITR, फॉर्म 16 इत्यादि।

3) एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए कौन-कौन लोग पात्र हैं ?

उत्तर : SBI Credit Card के लिए पात्रता मानदंड कुछ इस प्रकार हैं,
– आवेदक की आयु 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
– आवेदक के पास आय का नियमित स्रोत हो यानि वह वेतनभोगी हो या फिर स्व-नियोजित।
– प्रति वर्ष रु.3 लाख तक की स्थिर आय (सकल) होनी चाहिए।

Disclaimer : यहाँ पर वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए सर्वश्रेष्ठ एसबीआई क्रेडिट कार्ड के संदर्भ में प्रदान की गई जानकारियों को सटीक और सुनिश्चित करने के सभी प्रयास किए गए हैं। हालांकि, हम डेटा या आंकड़ों की शुद्धता के संबंध में कोई गारंटी नहीं लेते। यदि आप इनमें से किसी प्रकार के क्रेडिट कार्ड का चुनाव करना चाहें तो खुद की रिसर्च और एक्सपर्ट की राय अवश्य लें और सही क्रेडिट कार्ड चुनते समय, सुविधाओं और लाभों का गहन विश्लेषण जरूर करें।

लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आप का धन्यवाद!

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment