नजदीकी आधार सेवा केंद्र कैसे पता करें ऑनलाइन | Aadhaar Center Near Me (2024)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on February 11th, 2024 at 09:10 pm

How to Find Nearest Aadhaar Center Online Hindi : अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र का पता लगाना है बहुत ही आसान। इस पोस्ट में हमने कुछ ऐसे तरीके बताए हैं जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने आस-पास के Aadhaar Center का पता लगा सकते हैं/ सकती हैं। कई बार ऐसा होता है जब लोगों को आधार संशोधन/ आवेदन के लिए ऑफलाइन आधार केंद्र ढूँढना मुश्किल हो जाता है, ऐसे में वे चाहें तो ऑनलाइन माध्यम से ही उनका पता लगा सकते हैं। ये कैसे संभव है ? आइये इसे विस्तार से जानते हैं..

नजदीकी आधार सेवा केंद्र

क्या आपको नए आधार कार्ड के लिए आवेदन करना है या उसमें किसी प्रकार का सुधार/ अपडेट करना है ? यदि हाँ, तो आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र की तलाश जरूर होगी। इस लेख के माध्यम से हम आपको इस सवाल का जवाब देने जा रहे हैं ताकि आपको ऑनलाइन माध्यम से ही कुछ आसान से steps के साथ Aadhar Card Center Near Me की जानकारी मिल सके। अपने आस-पास के आधार सेंटर का पता लगाने के लिए लेख को पूरा जरूर पढ़ें,

Table of Contents

कितने प्रकार के आधार सेंटर किए जाते हैं जारी ?

अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र के बारे में जानने से पहले ये जानना जरूरी है कि UIDAI के द्वारा आधार सेंटर कितने प्रकार के जारी किए जाते हैं, ताकि आप अपनी आवश्यकता के अनुसार सही जगह पर जा सकें। चूंकि देश के सभी नागरिकों के लिए आधार कार्ड को बनाने/ उसमें कोई सुधार करने का एक मात्र अधिकार UIDAI द्वारा अधिकृत आधार सेवा केन्द्रों के पास होता है इसलिए UIDAI ने लोगों के लिए aadhaar card की सुविधा को आसान बनाने हेतु देश के हर कोनों में Aadhaar Seva Kendra बना रखे हैं। ऐसे आधार सेंटर आपको हर राज्य के जिलों के गाँव-शहर या गली-मोहल्लों में मिल जाएंगे।

जहाँ आधार सेवा केन्द्रों के प्रकार की बात है तो भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा मुख्य रूप से 4 तरह के आधार सेंटर जारी किए हैं। इन सभी केन्द्रों पर आधार से जुड़े समान कार्य ही होते हैं और इनमें से किसी भी सेंटर पर जाकर आधार से जुड़ा कोई भी काम करवाया जा सकता है, उदाहरण के लिए नए आधार कार्ड हेतु आवेदन या फिर कोई संशोधन जैसे – नाम, जन्मतिथि, पता, मोबाइल नंबर, लिंग (महिला/ पुरुष), बायोमेट्रिक इत्यादि। UIDAI द्वारा आधार केंद्र कुछ इस प्रकार हैं,

1- UIDAI द्वारा संचालित डायरेक्ट आधार सेंटर (Aadhaar Seva Kendra by UIDAI)

इस प्रकार के Aadhar Enrollment/ Update Center, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण संस्था द्वारा प्रत्यक्ष रूप से संचालित किए जाते हैं जहाँ पर सभी लोगों के आधार से जुड़े A to Z सभी काम किये जाते हैं। इन केन्द्रों में काम करने वाले स्टाफ और मेनेजमेंट की सुविधा बहुत ही अच्छी मानी जाती है।

इसके अलावा, बाकी के तीन अन्य प्रकार के आधार केंद्र, जारी तो UIDAI के द्वारा ही किए जाते हैं लेकिन इनका संचालन किसी तीसरे पंजीकृत व्यक्ति या संस्था की शाखा द्वारा होता है।

2- डाक घर में आधार सेवा केंद्र (India Post Aadhar Enrollment Center)

ऐसे आधार सेंटर भारतीय डाक घरों के कई शाखाओं में संचालित किए जाते हैं। ऐसा हो सकता है कि आपको अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र ढूंढते वक्त आस-पास के पोस्ट ऑफिस भी आधार केंद्र के तौर पर दिख जाएँ। जब भी आप ऐसे Aadhaar Center पर जाएंगे/ जाएंगी तो आपको वहाँ एक या दो ऑपरेटर अपने पूरे सेटअप के साथ बैठे हुए दिखेंगे, जो आपके आधार से जुड़े कामों को पूरा करते हैं। हालांकि इन आधार ऑपरेटरों द्वारा आधार का काम करने पर से शुल्क भी लगता है।

3- बैंक में आधार कार्ड सेंटर (Bank Aadhar Update Center)

UIDAI ने कुछ बैंको को भी आधार एनरोलमेंट/ अपडेट करने के लिए अनुमति दे रखी है ताकि लोगों को नजदीकी आधार सेवा केंद्र न मिलने की स्थिति में उन बैंकों के आस-पास की शाखा में जाकर सुविधा मिल सके। पोस्ट ऑफिस की ही तरह आपको यहाँ भी एक या दो ऑपरेटर अपने पूरे सेटअप के साथ बैठे हुए मिल जाएंगे और उनका भी शुल्क निर्धारित होता है।

4- निजी आधार सेवा केंद्र (Private Aadhaar Center)

इस तरह के आधार सेंटर किसी व्यक्ति द्वारा खोले जाते हैं, जो अपना पंजीकरण करवा कर UIDAI द्वारा आधार एनरोलमेंट/ अपडेट के लिए अनुमति प्राप्त करते हैं। हालांकि इन आधार केन्द्रों के खोले जाने का मुख्य उद्देश्य पैसा कमाना होता है इसलिए इनके शुल्क भी काफी अधिक होते हैं। शुरुआत में जब आधार बनाए जा रहे थे ऐसे आधार केन्द्रों की संख्या अत्यधिक थी जो आधार बनवाने या अपडेट करवाने के 100 से 200 रुपए तक चार्ज करते थे। इस तरह के मनमानी शुल्क और हाल ही में हो रही Aadhaar Card Fraud की बढ़ती समस्या के चलते, अब ऐसे केन्द्रों को खोलने में शख्ती कर दी गई है।

Masked Aadhaar Card Kya क्या होता है? अपना मास्क्ड आधार कैसे Download करें ?

अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र का पता कैसे लगाएँ (How to Find Aadhar Card Center Near Me) ?

किसी भी नागरिक के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ होता है और उसे सुरक्षित रखना व समय-समय पर अपडेट करना भी बेहद जरूरी होता है। अगर आपको किसी नए आधार के लिए आवेदन करना है या फिर अपने आधार में कोई अपडेट करना है तो ऐसे में आपको त्वरित सुविधा पाने के लिए आस-पास के आधार सेंटर की तलाश जरूर होगी। आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र के बारे ऑनलाइन कैसे पता कर सकते हैं, आगे हम उसकी जानकारी देने जा रहे हैं,

नजदीकी आधार सेवा केंद्र ढूँढने के तरीके

आगर आपको अपने आस-पास का आधार सेवा केंद्र ढूँढना है तो आप इन तीन तरीकों से जा सकते/ सकती हैं,

(i) अपना नजदीकी आधार सेवा केंद्र ढूंढें ऑनलाइन

UIDAI के आधिकारिक पोर्टल पर कई आसान सुविधाएं उपलब्ध हैं जिनके माध्यम से आप कुछ ही स्टेप में चारों प्रकार के आधार केन्द्रों को एक साथ ऑनलाइन देख सकते/ सकती हैं। आपके आस-पास कितने आधार सेंटर हैं, गली, मोहल्ले, गाँव या शहर में नजदीकी आधार सेवा केंद्र कहाँ पर है, उसका नाम व पता सब कुछ ऑनलाइन ही आसानी से पता कर सकते हैं वो भी अपने फोन/ लैपटॉप की मदद से। बस नीचे दिये गए स्टेप्स को फॉलो करें,

  • अपने नजदीकी आधार केंद्र के बारे में जानने के लिए सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं,
आधार कार्ड डाउनलोड PDF
  • अब आप वेबसाइट के होम पेज पर My Aadhaar मेन्यू में, Get Aadhaar श्रेणी में Book an Appointment विकल्प पर क्लिक/ टैप करें,
  • एक बार फिर से My Aadhaar मेन्यू में, Get Aadhaar श्रेणी में जाएँ जहाँ पर आपको Locate an Enrolment Center विकल्प मिलेगा, वहाँ पर क्लिक/ टैप करें,
नजदीकी आधार सेवा केंद्र
  • अगले स्टेप में आपको नजदीकी आधार सेवा केंद्र का पता लगाने के लिए तीन तरह के विकल्प मिलेंगे वो भी बटन के रूप में,
  1. State के द्वारा : अगर आप अपने राज्य के सभी आधार केंद्रों के नाम और एड्रेस देखना चाहते हैं तो आप State पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आप खुलने वाले पेज पर State, District, Sub District, Village/ City/ Town के नाम दर्ज करके अपने आस-पास के आधार सेंटर का पता लगा सकते हैं।
  2. Postal (PIN) Code के द्वारा : अगर आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र को अपने एरिया के पिन नंबर से देखना चाहें तो इस बटन का उपयोग कर सकते हैं जिसमें उस जगह का पोस्टल कोड डालकर पता लगा सकते हैं।
  3. Search Box के द्वारा : आप जिस शहर/ गाँव, गली-मोहले में रह रहे हों तो सिर्फ उसी एरिया के अनुसार, आधार सेवा केंद्रों के नाम और एड्रेस के बारे में जान सकते हैं। बस आप Search Box पर क्लिक करें और उस जगह की डिटेल्स दर्ज कर दें।
  • इन तीनों विकल्पों में से यदि आप पहले यानि State का चयन करते/ करती हैं तो आपको नए पेज पर State से लेकर District, Sub District, Village / City / Town तक को दर्ज करना होगा।
नजदीकी आधार सेवा केंद्र
  • सभी नामों को दर्ज करने के बाद, दिये गए कैप्चा कोड को निर्धारित जगह पर भरें और Locate a Center बटन विकल्प पर क्लिक/ टैप कर दें।
नजदीकी आधार सेवा केंद्र

इस तरह आपकी स्क्रीन पर नजदीकी आधार सेवा केंद्र के बारे में सभी तरह के विवरण दिखाई देंगे, जैसे – आधार सेवा केंद्र का नाम व पूरा पता (Address), फ़ोन नंबर (Contact Number), ईमेल आईडी (Email ID), केंद्र का प्रकार (बैंक है या पोस्ट ऑफिस), स्थाई है या अस्थाई, खुलने और बंद होने का समय (Operational Hours) आदि। नोट- आप चाहें तो कैप्चा कोड के साथ लगे Show only permanent centres चेक बॉक्स में क्लिक करके केवल स्थाई केन्द्रों की जानकारी ही पता कर सकते/ सकती हैं।

क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल न करने पर क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं ?

(ii) mAadhaar App के द्वारा निकटतम आधार सेवा केंद्र ढूँढें

आप चाहें तो अपने स्मार्टफोन की सहायता से ही अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र का लगा सकते हैं। बस आपके उस फोन में mAadhaar App install होना चाहिए। और यदि नहीं भी है तो उसे प्ले स्टोर पर जाकर इन्स्टाल कर सकते हैं और उस पर रजिस्टर कर लें। आगे की प्रक्रिया के लिए दिये गए निर्देशों को पढ़ें,

  • अपने फोन में mAadhaar App को ओपेन करें,
  • अब उसमें अपने मोबाल नंबर से लॉगिन करें,
  • स्क्रीन पर दिखाई देने वाले कई विकल्पों में से Enrollment Center विकल्प पर जाएं,
  • उसके बाद Advanced Search पर टैप करें,
  • अब निर्धारित जगह पर अपने शहर या क्षेत्र का Pin Code टाइप करें,
  • पिन कोड दर्ज करने के बाद Search ऑप्शन पर टैप करें,

अब, आपकी फोन स्क्रीन पर आपके आस-पास के सभी तरह के एनरोलमेंट सेंटर की लिस्ट दिखाई देगी। यदि आपको अपने आधार में किसी भी तरह के अपडेट के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करना है तो आपको वही सेंटर देखना है जिसमे Registrar : UID ASK/ India Post/ किसी बैंक का नाम लिखा हो।

ध्यान देने वाली बात यह है कि इस तरीके में आपके पास एक स्मार्टफोन होना जरूरी है और उसमें इंटरनेट डाटा भी हो ताकि आप mAadhaar App का इस्तेमाल कर सकें। यह ऐप iPhone users के लिए भी उनके ऐप स्टोर पर उपलब्ध है।

Pan Card Download PDF from Aadhar Card

(iii) UIDAI Customer Care की सहायता से नजदीकी आधार सेवा केंद्र ढूंढें

यदि आपके पास स्मार्टफोन फोन की बजाय साधारण फोन (की-पैड वाला) भी है तो भी आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र का पता लगा सकते/ सकती हैं लेकिन कैसे ? इसके लिए नीचे दिये गए निर्देशों को पढ़ें,

  • अपने फोन के की-पैड पर जाएं,
  • UIDAI कस्टमर केयर नंबर 1947 डायल करें,
  • इस नंबर पर जब आप कॉल करेते हैं तो आप से भाषा का चुनाव करने के लिए कहा जाएगा,
  • आप अपनी सुविधा के अनुसार भाषा चुनें,
  • अब आपकी कॉल ग्राहक सेवा अधिकारी से कनेक्ट हो जाएगी,
  • वे आप से कुछ विवरण पूछेंगे जैसे राज्य, जिला, तहसील, शहर, गाँव/ मोहल्ले का नाम और पिन कोड इत्यादि।
  • अब आपको कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव द्वारा अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र के बारे में जानकारी दी जाएगी।

इस तरह आप अपने फोन से ही कुछ मिनटों में Aadhar Card Center Near Me पता लगाने में सफल हो जाएंगे/ जाएंगी।

Aadhaar Seva Kendra FAQs

1-) नजदीकी आधार सेवा केंद्र के बारे में पता लगाने के लिए क्या-क्या चीजें जरूरी हैं ?

उत्तर : अगर आप अपने आस-पास के आधार सेंटर का लोकेशन तुरंत जानना है तो आपके पास इन चीजों का होना जरूरी है,
– डेस्कटॉप/ लैपटॉप/ टैबलेट/ स्मार्टफोन या फिर सिंपल फ़ोन
– आपके मोबाइल नंबर पर इंटरनेट डाटा एक्टिव होना चाहिए (यदि आप कॉलिंग का सहारा न लें तो)
– जिस भी केंद्र के बारे में जानना है, वहाँ के आस-पास की सामान्य जानकारियाँ जैसे- राज्य, जिला, तहसील, शहर, गाँव/ मोहल्ला और उस एरिया का पिन कोड इत्यादि।

2-) आधार सेवा केन्द्रों पता लगाते समय किन बातों का खास ध्यान रखा जाना चाहिए ?

उत्तर : आप UIDAI द्वारा संचालित आधार केंद्र को खोज करें। अगर ऐसा आधार सेंटर नहीं मिलता है तब Registrar के द्वारा चलाय गए सेंटर का पता लगाएं। ऐसे आधार केन्द्रों पर आपको सुविधाएं अच्छी मिलती हैं। यदि किसी स्थाई केंद्र की तलाश में हैं तो आपको enrollment location में आधार सेंटर की डिटेल्स के साथ permanent लिखा हुआ दिखाई पड़ेगा।

3-) यदि ऑनलाइन खोज में कोई नजदीकी आधार सेवा केंद्र न मिले तब क्या करें ?

उत्तर : कई बार ऐसा होता है कि आपके आस-पास के बैंक या पोस्ट ऑफिस में या फिर अन्य आधार सेवा केंद्र खुले होने पर भी अपॉइंटमेंट में नहीं दिखाई पड़ते। ऐसे में आप एक बार अपनी किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस, बैंक या ई-मित्र, CSC केंद्र आदि में जाकर जानकारी ले सकते हैं।

4-) आधार कार्ड ग्राहक सेवा नंबर (Aadhaar Card Customer Care Number) क्या है ?

उत्तर : आधार से जुड़ी किसी भी प्रकार की जानकारी या शिकायत के लिए 1947 पर डायल करें या फिर toll free No.1800 300 1947 पर कॉल कर सकते हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now