आधार कार्ड कैसे बनता है ? जानें आधार बनाने की पूरी प्रक्रिया

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Aadhaar Card Applying Process in Hindi : एक समय था जब लोगों की पहचान के लिए वॉटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेन्स या अन्य दस्तावेजों को ही केवल मुख्य माना जाता था, लेकिन आज के समय में हर किसी नागरिक के लिए सबसे बड़ी पहचान उनका आधार कार्ड बन चुका है और यही कारण है कि सभी के पास आधार होना अनिवार्य हो गया है। वैसे तो ज्यादातर लोगों को यह पता ही होगा कि आधार कार्ड कैसे बनता है ? लेकिन जिन्हें इसके बारे में नहीं पता है, हम उनके लिए यह जानकारी साझा करने वाले हैं।

आधार कार्ड कैसे बनता है

आधार कार्ड कैसे बनता है ? आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया

सामान्य भाषा में कहें तो आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया को आधार पंजीकरण कहा जाता है। यदि आपको भी आधार कार्ड बनवाना है तो आधार पंजीकरण के लिए अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर online appointment लेना पड़ेगा जिसकी सुविधा आपको भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के आधिकारिक पोर्टल uidai.gov.in पर ही मिल जाती है। हालांकि बहुत से आधार सेवा केन्द्रों पर ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की सुविधा नहीं भी होती है लेकिन उनकी जानकारी भी आपको साइट पर ही मिल जाएगी। आपके नजदीकी आधार केंद्र पर यह सुविधा न होने पर, प्रत्यक्ष रूप से जाकर भी पंजीकरण कर सकते हैं।

Aadhaar Card Applying Process step by step in Hindi

आधार कार्ड कैसे बनता है ? इस प्रक्रिया को आइये विस्तार से जानते हैं,

  • जैसा की हमने ऊपर ही बताया कि आप आधार पंजीकरण के लिए अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र जिसे आधार एनरोलमेंट सेंटर भी कहा जाता है, के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर लें। ऐसा करने पर आपको एक स्लिप मिल जाती है और आपको सेंटर पर जाकर लाइन भी नहीं लगाना पड़ता। इसके अलावा किसी सेंटर पर अपॉइंटमेंट की सुविधा न होने पर आप वहाँ पर डायरेक्ट भी जा सकते हैं और एक आधार एनरोलमेंट का फॉर्म भरकर उसे जमा कर सकते हैं।

नजदीकी आधार सेवा केंद्र कैसे पता करें ऑनलाइन ?

  • अब अपने अपॉइंटमेंट में मिली स्लिप या भरे हुए आधार एनरोलमेंट फॉर्म को लेकर अपने नजदीकी आधार सेंटर पर जाएं और वहाँ के ऑपरेटर के पास उसे जमा कर दें और अपनी बारी का इंतजार करें। ध्यान रहे कि आपके या जिसके लिए भी आवेदन करना है उसके जरूरी दस्तावेज़ फोटोकॉपी के साथ में जरूर हों जैसे पहचान पत्र, पते का प्रमाण इत्यादि।

आधार कार्ड एनरोलमेंट/ अपडेट फॉर्म PDF ऑनलाइन

  • अब आपकी/ आवेदक की बारी आने पर आधार एनरोलमेंट ऑपरेटर आपका विवरण आधार सॉफ्टवेर में दर्ज करेगा/ करेगी। आपको अपने सभी विवरण ध्यान से देने है जिससे कि आगे चलकर कोई गलती न हो और अगर ऐसा कुछ हो भी तो उसे सुधार करने के लिए कह सकते हैं। आपके सभी विवरण दर्ज करने के बाद ऑपरेटर आपका फोटो, फिंगरप्रिंट और आइरिस स्कैन करेगा।
  • इस प्रक्रिया के बाद आपकी पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी हो जाती है और ऑपरेटर द्वारा आपको एक आधार एनरोलमेंट स्लिप या पर्ची दे दी जाएगी इसमें आपका या आवेदक का विवरण और आधार एनरोलमेंट नंबर लिखा होगा। इस स्लिप को संभाल के रखना होता है क्यूंकि जब आपका आधार बन जाएगा तब इसमें दर्ज जानकारियों के आधार पर ही आप अपना आधार कार्ड निकलवा पाएंगे/ पाएंगी। आप चाहें तो बीच-बीच में अपना आधार स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं।
  • जब आप ऊपर की दी गई प्रक्रिया से गुजर जाते/ जाती हैं तब आपका आधार 30 से 90 दिनों के भीतर बन कर तैयार हो जाता है जिसकी सूचना आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS और email के द्वारा प्रदान की जाती है। आपका आधार भारतीय डाक द्वारा आपके पते पर भी आ जाता है जिसे आने में 3 से 5 सप्ताह लग सकते हैं।

तो दोस्तों ये थी आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया, जिसके पालन करने से आप अपने या परिवार के किसी सदस्य का आधार बनवा सकते हैं।

बच्चों के लिए आधार कार्ड कैसे बनवाएँ ?

आधार कार्ड से जुड़े कुछ सवाल (FAQs)

1) आधार कार्ड बनाने के लिए उम्र सीमा क्या है ?

उत्तर : आधार कार्ड बच्चे से लेकर बूढ़ों तक सभी के लिए बनता है।

2) आधार कार्ड पंजीकरण के लिए क्या कोई शुल्क भी लगता है ?

उत्तर : नहीं, कोई भी भारतीय निवासी आधार का नामांकन मुफ़्त में कर सकते हैं।

3) अधिकृत आधार सेवा केंद्र कौन-कौन से होते हैं ?

उत्तर : ऐसे आधार एनरोलमेंट/ अपडेट सेंटर जो सीधे UIDAI द्वारा अनधिकृत होते हैं। आप इन्हें कुछ विशेष आधार सेंटर के रूप में, पोस्ट ऑफिस या कुछ बैंक शाखाओं में भी देख सकते हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment