Aadhaar Card Fraud Alert! आधार या जन सेवा केंद्र पर हो रहा है बड़ा खेल | इस प्रकार अपने आधार डाटा को रखें सुरक्षित 2023

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on September 25th, 2023 at 09:47 am

Aadhaar Card Fraud Alert 2023| New Aadhar aadhar Card fraud 2023 | आधार कार्ड से फ्रॉड कैसे होता हैं | Aadhaar Card mein ho rahe fraud se kaise bachen ? आधार कार्ड सेंटर पर कैसे हो रही है जालसाजी ? इस नए तरीके से आधार कार्ड से हो रहा हैं फ़्राड आप भी रहें सावधान | Stay Safe by Aadhar Fraud | मंत्रा डिवाइस से हो रहा है आधार कार्ड फ्रॉड

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

आधार कार्ड किसी भी भारतीय नागरिक के लिए सबसे जरूरी दस्तावेज़ होता है आधार कार्ड में उनके सभी जानकारी जैसे नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ और उनके 10 फिंगर फिंगरप्रिंट का सारा डिटेल स्टोर रहता है इसलिए आधार कार्ड सभी के लिए बहुत ही संवेदनशील दस्तावेज है इसलिए आपके आधार कार्ड की सुरक्षा आधार कार्ड एजेंसी UIDAI (Unique Identification Authority of India) के साथ-साथ आप की भी ज़िम्मेदारी है कि अपने आधार की सुरक्षा करें।

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आज कल कैसे आधार कार्ड से एक नया आधार कार्ड फ्रॉड हो रहा है जो कि बहुत ही खतरनाक है इससे आम आदमी के आधार कार्ड से सभी details लीक हो रहे हैं जिससे आम आदमी फ्यूचर में बहुत बड़े फ्रॉड के चक्कर में पड़ सकते हैं इसलिए आप इस फ़्राड के बारे में जानें और सावधानी के साथ रहें।

Table of Contents

Aadhaar Card Fraud Alert! कहा से हो रहा हैं आधार कार्ड का डाटा लीक

दोस्तों आधार कार्ड का डाटा कहीं और से नहीं बल्कि आपके आस-पास से ही लीक हो रहा है लेकिन आपको कानों कान खबर नहीं है जी हाँ बिल्कुल सही कह रहा हूँ भारत में बहुत सारे आधार सेंटर खुले हुए हैं और वही आधार सेंटर से ही डाटा लीक हो रहा है आधार का डाटा कैसे लीक हो रहा है हम आपको आगे बताने वाले हैं।

कुछ आधार सेंटर ऑथराइज्ड है कुछ आधार सेंटर अनऑथराइज्ड है लेकिन आपको नहीं पता कि कौन सा Authorized Aadhaar Centre है और कौन सा Unauthorized Aadhaar Centre है फ्रॉड ज्यादातर Unauthorized Aadhaar Centre से हो रहा है।

New Aadhar Card Fraud Overview

विषय आधार कार्ड से नया फ़्राड कैसे हो रहा हैं
उपभोक्ता भारत के सभी आधार कार्ड धारक
आधार कार्ड का Official Websitehttps://uidai.gov.in/en/
आधार कार्ड कस्टमर केयर नंबर Toll Free Number- 1947
Email- help@uidai.gov.in
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Aadhaar Card Fraud Alert! कैसे आधार डाटा लीक हो रहा है ?

दोस्तों जब भी आप अपने आधार को अपडेट कराने जाते हैं तो आधार सेंटर में आपका फिंगर लिया जाता है आधार अपडेट जैसे मोबाइल नंबर, अपडेट ऐड्रेस अपडेट, डेट ऑफ बर्थ अपडेट, नाम अपडेट, जब भी कराते हैं तो आप का फिंगर लिया जाता हैं आप के फिंगर से verify होता हैं की ये आधार कार्ड आप का ही हैं। बिना फिंगर लगाए आधार केंद्र पर आधार अपडेट नहीं होता है।

Aadhaar Card Fraud Alert! 2023 – जब भी आप Unathauraized आधार सेंटर पर जाते हैं तो आधार केंद्र संचालक आधार अपडेट के नाम पर आप का एक से अधिक फिंगर कम से कम 5 फिंगर का फिंगरप्रिंट लेते हैं जबकि ऑथराइज्ड आधार सेंटर पर आधार कार्ड अपडेट करने के लिए सिर्फ एक फिंगर की जरूरत पड़ती है अगर आपका फिंगर मैच नहीं करता है तभी दूसरा फिंगर की जरूरत पड़ती है लेकिन अनऑथराइज्ड आधार सेंटर पर आपके पांचों उंगलियों का फिंगरप्रिंट लिए आता है और वह अपने प्राइवेट सर्वर पर स्टोर कर लेते हैं।

उनके प्राइवेट सर्वर पर आप का आधार नंबर और आप के 1 से अधिक फिंगर का फिंगरप्रिंट स्टोर कर लेते हैं जिससे ओ जब चाहे तब इसका गलत इस्तेमाल कर लेंगे। इसलिए आप सिर्फ Authorized Aadhaar Centre पर ही आधार कार्ड अपडेट कराये। और कम्प्युटर स्क्रीन पर देखते रहे कि ऑपरेटर क्या एक्टिविटी कर रहे हैं।

इन्हें भी पढ़ें-

Aadhaar Card Fraud Alert! आधार कार्ड फ्रॉड आधार केंद्र पर कैसे हो रहा हैं समझिए Step by Step

  • जब आधार कार्ड अपडेट करवाने कोई व्यक्ति जाता हैं तो सबसे पहले आधार सेंटर संचालक व्यक्ति का 1 से अधिक फिंगर का फिंगर प्रिंट लेता हैं। जिससे यदि 1 फिंगर का फिंगर प्रिंट का Quality अच्छी न हो तो दूसरे फिंगर का फिंगर प्रिंट इस्तेमाल कर लेता है।
  • फिंगर प्रिंट लेते समय इस तरह का फ्रॉड करने वाले आधार केंद्र संचालक हमेश Mantra Device का इस्तेमाल करते हैं।
  • फिंगर प्रिंट, डॉकयुमेंट और पैसा लेने के बाद कस्टमर को घर भेज दिया जाता हैं और बोला जाता है कि 5-6 दिनो में आप का आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा।
  • इसके बाद ये Unauthorized Aadhaar Centre वाले किसी authorized Aadhaar Centre वालों से Setting किए रहते हैं।
  • Unauthorized Aadhaar Centre वाले आप के डाटा को authorized Aadhaar Centre को भेज कर आप का अपडेट करा देते हैं और इस आप का आधार कार्ड अपडेट हो जाता हैं लेकिन आप के आधार कार्ड डाटा प्राइवेट पोर्टल पर उनके पास सेव रहता है।
  • जिससे भविष्य में कुछ भी फ्रॉड कर सकते हैं जैसे आपके नाम पर फर्जी सिम कार्ड निकाल लेंगे या फिर आपके बैंक अकाउंट से पैसे पर निकाल लेंगे या फिर आप के आधार कार्ड से लोन ले लेंगे या आप के डाटा को किसी Agency को बेच देंगे।
  • इस प्रकार के फ्रॉड में दोनों Unauthorized Aadhaar Centre वाले और Authorized Aadhaar Centre दोनों Mantra Finger Scanner का इस्तेमाल करते हैं।

जन सेवा केंद्र पर Aadhaar Card Fraud कैसे हो रहा है ? समझिए

  • जब भी आप जन सेवा केंद्र या किसी ग्राहक सेवा केंद्र पर आधार कार्ड से पैसा निकालने जाते हैं तो समझिए कैसे हो रहा हैं आधार कार्ड फ्रॉड 
  • जब भी आप किसी ग्राहक सेवा केंद्र या किसी भी जन सेवा केंद्र पर आधार कार्ड से पैसा निकालने जाते हैं तो आप का फिंगर प्रिंट लिया जाता है जब आप का फिंगर प्रिंट आधार कार्ड के Database से मैच हो जाता है तो आप का पैसा आप के बैंक खाते से निकल जाता है।
  • लेकिन यदि आप का फिंगर प्रिंट किसी तरह से केंद्र संचालक अपने पास रख ले यह आप के लिए चिंता का विषय बन जाता है।
  • अब फ्रॉड कैसे होता है? ये बताते है जब भी आप फिंगर लगाते है तो आप का Finger Print और Aadhar Card Number एक Private Portal या किसी Software में Save कर लेते है और बाद में ये किसी बड़े गैंंग को बेच देते हैं या फिर अपने ही बाद में किसी Private AEPS कंपनी का App उसे करके बड़े ही चालाकी से आप के Finger Print और Aadhar Card Number का इस्तेमाल करके खाते से पैसा निकाल लेते हैं।

यह भी पढ़ें – अब आधार कार्ड पर लोन 8 लाख तक मिलेगा मिनटों में

Aadhaar Card Fraud Alert: इस प्रकार के आधार फ्रॉड से कैसे बचें-

  • आधार कार्ड हमेशा Authorized Aadhaar Centre से ही अपडेट कराये authorized Aadhaar Centre कहा-कहा हैं आप को UIDAI के Official Website से मिल जाएगा या यहाँ से भी आप को लिस्ट मिल जाएगा – यहा क्लिक करें
  • आप जब भी कही फिंगर प्रिंट स्कैन कराये तो कम्प्युटर स्क्रीन पर ध्यान रखें की ऑपरेटर कौन सा Activity कर रहा हैं।
  • आधार Biometric को हमेशा Lock रखें जब जरूरत रहे तभी Unlock करें।
  • जब भी कही आधार कार्ड Photocopy देना हो तब Masked Aadhaar ही दें।
  • हमेशा आधार नंबर के स्थान पर Virtual Aadhar नंबर दें।
  • आप को जब भी आधार कार्ड से पैसा निकालने की जरूरत पड़े तो हमेशा अपने बैंक शाखा से संबन्धित ग्राहक सेवा केंद्र से ही पैसा निकाले।
  • और यदि आप के बैंक शाखा से संबन्धित ग्राहक सेवा केंद्र न हो तो किसी Trusted कंपनी के App से ही पैसा निकाले।

Aadhaar Card Fraud वाले गैंंग का हुआ पर्दाफास देखें पूरा विडियो

आधार कार्ड से फ्रॉड कैसे हो रहा है पुलिस के सामने Live Demo करके दिखाया –

यह भी पढ़ें-

1- आधार कार्ड दोबारा बन सकता है क्या ?

उत्तर : आधार कार्ड एक ही बार बनाता हैं यदि आप का आधार कार्ड खो गया हैं तो उसे आप दुबारा Download कर सकते हैं या फिर PVC आधार कार्ड UIDAI के Official Website से ऑर्डर कर सजते हैं।

2- आधार कार्ड में जन्मतिथि कितनी बार बदली जा सकती है ?

उत्तर : आधार कार्ड में जन्मतिथि 2 बार ही बदल सकते हैं लेकिन यदि इसके बाद भी बदलना हो तो आप आधार कार्ड के ऑफिस पर जाकर संबंधित दस्तावेज जमा करके बदल सकते हैं

3- फर्जी आधार कार्ड कैसे बनता है ?

उत्तर : फर्जी आधार कार्ड बनाने के लिए इस आर्टिकल को पढ़ें

4- आधार में मोबाइल नंबर बदलने में कितना समय लगता हैं ?

उत्तर : 2-7 दिन, कभी कभार 30 दिन भी लग सकता है।

5- आधार कार्ड में फोटो कितनी बार बदल सकते हैं ?

उत्तर : Aadhar Card में फोटो बदलने के लिए ऐसी कोई निर्धारित समय सीमा नहीं है। आप यदि फोटो बदलना चाहते हैं तो इसके लिए आप को अपने नज़दीकी एनरोलमेंट या अपडेट सेंटर पर जाना होगा।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

2 thoughts on “Aadhaar Card Fraud Alert! आधार या जन सेवा केंद्र पर हो रहा है बड़ा खेल | इस प्रकार अपने आधार डाटा को रखें सुरक्षित 2023”

Leave a Comment