Airtel Axis Bank Credit Card के लिए अप्लाई कैसे करें ? इसके benefits और criteria क्या हैं ?

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

हाल में इंडिया की टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने एक्सिस बैंक के साथ मिलकर एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड (Airtel Axis Bank Credit Card) लॉन्च किया है। 500 रुपये की वार्षिक लागत और उपयोगिता बिल पर पैसे बचाने के लिए यह कार्ड एक बढ़िया विकल्प माना जा रहा है। मार्केट में अन्य कंपनियों के क्रेडिट कार्ड की तरह यह कार्ड भी ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के प्रोत्साहन प्रदान करता है जैसे कैशबैक, डिस्काउंट, खरीदारी पर वाउचर, लाउंज एक्सेस, डाइनिंग डिस्काउंट इत्यादि। इस कार्ड से एयरटेल ग्राहकों को विशेष रूप से लाभ पहुंचेगा। कार्ड के क्या-क्या लाभ हैं ? पात्रता और आवेदन से जुड़े विषयों पर बात करेंगे इस लेख में..

Airtel Axis Bank Credit Card

Table of Contents

एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की विशेषताएँ (Features of Airtel Axis Bank Credit Card)

इस कार्ड की कुछ प्रमुख विशेषताएँ इस प्रकार हैं,

  • कार्ड के द्वारा अपने पहले लेनदेन पर 500 रुपये का अमेज़ॅन ई-वाउचर प्राप्त होगा।
  • ज़ोमैटो/ स्विगी/ बिगबास्केट के माध्यम से खरीदारी पर 10% कैशबैक मिलता है।
  • इसके पार्टनर रेस्टोरेन्ट में भोजन करने पर 20% तक की छूट मिलती है।
  • आपके अधिक से अधिक सालाना खर्च पर वार्षिक शुल्क माफ किया जा सकता है।
  • हर साल, आपको मुफ्त घरेलू लाउंज (domestic lounge access) का उपयोग करने को मिलेगा।
  • आप एयरटेल के ग्राहक हैं तो आप अपने फोन में एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लाभ (Airtel Axis Bank Credit Card Benefits)

यहाँ पर एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से मिलने वाले लाभ कुछ इस प्रकार के हैं,

वेलकम बेनेफिट्स (Welcome benefits)

इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने के बाद जब आप अपना पहला लेनदेन करते/ करती हैं तो आपको 500 रुपये का Amazon e-voucher मिलता है। हालांकि यह लेनदेन आपको कार्ड जारी होने के 30 दिनों के भीतर करना होता है।

कैशबैक बेनेफिट्स (Cashback benefits)

  • एयरटेल थैंक्स ऐप के जरिए एयरटेल मोबाइल/ ब्रॉडबैंड/ Wi-Fi/ DTH बिल भुगतान पर 25% तक का कैशबैक मिलता है।
  • इसके अलावा Airtel Axis Bank Credit Card Benefits के द्वारा एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से किए गए उपयोगिता बिल भुगतान पर 10% तक का कैशबैक मिलेगा।
  • Swiggy/ Zomato/ Bigbasket के माध्यम से खरीदारी पर 10% और अन्य सभी खर्चों पर 1% का कैशबैक मिलता है।

ईंधन पर लाभ (Fuel surcharge benefits)

इस कार्ड की मदद से आपको भारत में किसी भी पेट्रोल पंप पर ईंधन (पेट्रोल/ डीजल आदि) खरीदते समय ईंधन अधिभार पर 1% की छूट मिलती है। यह लाभ पाने के लिए आपकी लेनदेन राशि 400 रुपये से 4,000 रुपये के बीच होनी चाहिए। एक statement cycle में 500 रुपये तक की छूट मिल सकती है।

माइलस्टोन बेनेफिट्स (Milestone benefits)

यदि आपने, अपने Airtel Axis Bank Credit Card के जरिये पिछले एक वर्ष में 2 लाख रुपये से अधिक खर्च किया है तो 500 रुपये का वार्षिक शुल्क माफ कर दिया जाएगा।

डाइनिंग बेनेफिट्स (Dining benefits)

इस कार्ड से जुड़े किसी भी पार्टनर रेस्टोरेन्ट में भोजन करने पर आपको 20% तक की छूट मिलेगी ।

एयरपोर्ट और लाउंज के लाभ (Airport and lounge benefits)

प्रत्येक कैलेंडर वर्ष में, 4 मुफ्त घरेलू हवाई अड्डों (domestic airport) के लाउंज दौरे प्राप्त कर सकते/ सकती हैं।

समान मासिक किस्त लाभ (EMI benefits)

आप 2,500 रुपये से अधिक के किसी भी लेनदेन को EMI में बदल सकते/ सकती हैं।

एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता (Eligibility Criteria)

  • आवेदक भारतीय नागरिक हो।
  • आवेदक की आयु 18-70 वर्ष के बीच हो।
  • आवेदक का क्रेडिट स्कोर/ सिबिल स्कोर अच्छा हो।

HDFC Credit Card के नियम व शर्तें क्या हैं ? इस्तेमाल करने से पहले जरूर जानें

एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज़

Airtel Axis Bank Credit Card apply करने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता होगी,

  • आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड या मतदाता पहचान पत्र
  • नवीनतम बैंक विवरण (Latest bank statements)/ नवीनतम वेतन स्टब्स (latest pay stubs)/ नवीनतम आईटीआर (latest ITR)/ फॉर्म 16
  • निवास पहचान के रूप में आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि
  • आपकी/ आवेदक की रंगीन फोटो

एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई (Airtel Axis Bank Credit Card Apply)

यदि आप Airtel Axis Bank Credit Card के लिए आवेदन करना चाहते/ चाहती हैं तो नीचे दिये गए किसी भी तरीके में जा सकते/ सकती हैं,

  1. आप यदि एयरटेल के ग्राहक हैं तो अपने फोन में Airtel Thanks App Install करें, उसमें लॉगिन हो जाएं और अपने डैशबोर्ड के जरिये कार्ड के लिए आसानी से आवेदन कर सकते/ सकती हैं।
  2. आप चाहें तो इस कार्ड के लिए ऑफ़लाइन आवेदन भी कर सकते/ सकती हैं। इसके लिए अपने नजदीकी एक्सिस बैंक शाखा पर जाएं, भौतिक आवेदन पत्र को पूरा करें, सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करें और उसे जमा कर दें।

एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के चार्जेज़ और फीस (Airtel Axis Bank Credit Card Charges and Fees)

कार्ड आवेदन पर (Joining Charges)500 रु.
वार्षिक शुल्क (Annual Charges)500 रु. (एक वर्ष में 2 लाख रुपये से अधिक खर्च पर माफ)
वार्षिक ब्याज दर (Interest Rate)52.86% p.a
भुगतान में देरी शुल्क (Late Payment Charges)– 500 रु. से कम पर कुछ नहीं
– 501 रु. से लेकर 5000 रु. तक की राशि के लिए 500 रु.
– 5001 रु. से लेकर 10,000 रु. तक की राशि के लिए 750 रु.
– 10,000 रु. से अधिक की राशि के लिए 1200 रु.

also read-

Airtel Axis Bank Credit Card FAQs

1) एयरटेल एक्सिस क्रेडिट कार्ड पर कैशबैक अर्जित करने के लिए न्यूनतम कितना खर्च करना होता है ?

उत्तर : इसमें कैशबैक कमाने के लिए कोई न्यूनतम खर्च मानदंड नहीं है। यह आपके खर्च करने की आदतों के आधार पर निर्भर करता है कि आप एक स्टेटमेंट साइकल में कितना कैशबैक कमा सकते/ सकती हैं।

2) Axis Bank Airtel Credit Card से कैशबैक कैसे प्राप्त होता है ?

उत्तर : आपके कार्ड लेनदेन पर अर्जित की गई कैशबैक की राशि आपके मासिक विवरण पर ऑटोमेटिक ही लागू हो जाएगी। यह आपके अगले महीने के क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पर ‘cashback credit’ के रूप में दिखाई देगा और यह अगले महीने के पेमेंट पर लागू किया जाएगा।

3) एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से जुड़े सवालों के लिए कस्टमर केयर नंबर क्या है ?

उत्तर : आप Airtel Axis Bank Credit Card Customer Service Helpline No. 1860 419 5555 पर कॉल करें।

4) क्या मैं अपने मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन के माध्यम से एयरटेल एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकता हूँ ?

उत्तर : हाँ, आप अपने मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन के माध्यम से कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

1 thought on “Airtel Axis Bank Credit Card के लिए अप्लाई कैसे करें ? इसके benefits और criteria क्या हैं ?”

Leave a Comment