क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं किया तो क्या होगा [Credit Card New Rules 2023]

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

कई लोगों का यह सवाल हो सकता है कि क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं किया तो क्या होगा ? जिसकी चर्चा हम इस लेख में करने वाले हैं। क्रेडिट कार्ड के बढ़ते प्रचलन के बीच, मार्केट में बहुत सी ऐसी कंपनियाँ/ बैंक हैं जो सिर्फ कुछ ही दस्तावेजों और औपचारिकताओं के साथ ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करा देती हैं। इस तरह के क्रेडिट कार्ड मुहैया होने से उन्हें ख़रीदारी करने या अन्य ऑनलाइन भुगतान करने में काफी आसानी हो जाती है।

यदि आप भी क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते/ करती हैं तो आपको पता ही होगा की आप अपने इस कार्ड की सहायता से अपनी लिमिट पर जितना चाहे उतना पैसा खर्च कर सकते/ सकती हैं। हालांकि आपको खर्च की गई राशि का बिल महीने के अंत तक या निर्धारित समय के भीतर उस कंपनी/ बैंक को चुकाना भी होता है जिससे आपने क्रेडिट कार्ड लिया है। समय रहते हुए अगर ऐसा नहीं किया जाता तो आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है जिसकी चर्चा हम आगे कर रहे हैं,

क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं किया तो क्या होगा

Table of Contents

क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं किया तो क्या होगा ?

किसी भी कंपनी/ बैंक का Credit Card इस्तेमाल करने पर हमें अकाउंट में पैसे न रहते हुए भी खर्च करने की सुविधा तो मिलती ही है साथ में कई तरह के रिवार्ड्स, ऑफर्स और अन्य फायदे मिलते हैं जिस वजह से खर्च करने की आवृत्ती और अधिक बढ़ जाती है। ऐसे में कई बार देखा जाता है कि बिल की राशि आधिक हो जाने पर उसे चुकता करने में परेशानी आती है, अब अगर Credit Card Ka Bill Nahi Bhara तो आपको इस तरह की समस्याओं का सामना करना बढ़ सकता है..

ब्याज में बढ़ोतरी और लेट फीस भरना पड़ सकता है

जब आपका क्रेडिट कार्ड बिल जेनेरेट होता है तब आपको उसके भुगतान के लिए 3 हफ्तों का समय (या फिर अलग-अलग कार्डों पर अलग-अलग समय) मिलता है। यदि आपने अपने इस क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं किया तो सबसे पहला असर यह पड़ेगा कि आपके बिल पर अत्यधिक विलंब शुल्क (late fee) तो लगेगा ही साथ में चुकाए गए राशि पर ब्याज दरों की भी बढ़ोत्तरी होती जाएगी। इसके अलावा आप यदि मिनिमम पेमेंट करते भी हैं तो आपको फ्री इन्टरेस्ट पीरिएड का लाभ भी नहीं मिलता। आपको तब तक का ब्याज भरना पड़ेगा जब तक आपका पूरा भुगतान नहीं हो जाता।

आपके सिबिल स्कोर पर पड़ता है बुरा असर

चूंकि सिबिल स्कोर (CIBIL Score) किसी भी व्यक्ति के लिए काफी मायने रखता है इसलिए यदि आप Credit Card Ka Bill नहीं जमा करते तो इसका बुरा असर सीधे आपके सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है। और CIBIL Score शी न होने पर आगे चलकर आपको लोन लेने या अन्य वित्तीय मामलों में मुश्किलें आ सकती हैं।

आपके घर रिकवरी एजेंट्स को भेजा जा सकता है

जब आपके क्रेडिट कार्ड पर बिल का भुगतान कई दिनों तक नहीं किया जाता तब उस कार्ड को जारी करने वाली बैंक/ कंपनी द्वारा आपको मैसेज, ईमेल और कॉल के द्वारा कई बार सूचना दी जाती है। इन दशाओं में भी यदि आपका भुगतान नहीं पूरा किया जाता तब आपके घर पर रिकवरी एजेंट्स को भी भेजा जा सकता है जो आपसे खर्च की गयी राशि को चुकाने की बात करेंगे। यह स्थ्ति आपके लिए काफी शर्मिंदगी भरी भी हो सकती है और इस बार आपके घरवालों को भी पता चल जाता है (यदि वे आपके इस बात को नहीं जानते तो)।

यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है Credit Card Ka Bill वसूली करने के लिए क्रेडिट रिकवरी एजेंट्स की भी अपनी एक सीमा होती, जैसे वे आपसे किसी भी तरह की जबरदस्ती नहीं कर सकते। आप तक उनके पहुँचने की भी टाइमिंग होती है जोकि सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे के बीच ही होती है इसके अलावा वे आपसे सार्वजनिक तौर पर कोई भी दुर्व्यवहार नहीं कर सकते। अगर आपको किसी भी तरह का संदेह हो तो आप RBI के पोर्टल पर जाकर शिकायत कर सकते/ सकती हैं।

आपको डिफॉल्टर की सूची में शामिल किया जा सकता है

यदि बहुत दिनों तक क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं किया जाय तो क्रेडिट कार्ड जारीकर्ता आपको पहले उस राशि को चुकाने के लिए कई तरीकों से सूचना देते हैं, ऐसे में भी आप अपना भुगतान नहीं करते तो वह कंपनी/ बैंक आपको डिफॉल्टर घोषित कर सकती है। और एक बार आप इस लिस्ट में आ गए तो इससे निकल पाना मुश्किल तो होता ही है साथ ही भविष्य में आपको क्रेडिट कार्ड लेने या फिर लोन लेने में भी समस्या आएगी।

भेजा जा सकता है नोटिस और सिविल मुकदमा भी चलाया जा सकता है

क्रेडिक कार्ड कंपनियों/ बैंकों द्वारा कई बार याद दिलाये जाने के बाद भी यदि बकाया Credit Card Ka Bill नहीं जमा किया जाता है तब ग्राहक के घर नोटिस भी भेजी जा सकती है और उस पर सिविल मुकदमे की प्रक्रिया का पहला चरण शुरू हो जाता है। ऐसे में भी अगर क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं किया तो क्या होगा ? कार्ड धारक पर सिविल मुकदमा चल सकता है इसलिए आछ यही होता है कि वह को जल्द से जल्द अपना पेमेंट जमा कर दें ताकि आगे चलकर किसी मुसीबत में न पड़ें।

क्रेडिट कार्ड भी ब्लॉक किया जा सकता है ?

जब आप लगातार 3 महीनों तक अपने क्रेडिट कार्ड के कम से कम राशि को भी चुकता नहीं करते तो, जारी कर्ता द्वारा आपका कार्ड भी ब्लॉक किया जा सकता है जिससे कि आप उस कार्ड से आगे कोई खर्च न कर पाएं।

Credit Card क्या होता है ? इसके फायदे और नुकसान

क्रेडिट कार्ड के नए नियम (Credit Card New Rules)

आपने, क्रेडिट कार्ड का पेमेंट नहीं किया तो क्या होगा ? यह तो जान लिया लेकिन इसके साथ ही यह भी जान लेना जरूरी है कि क्रेडिट के नए नियम क्या हैं जिससे कि आपको अपना क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने में कोई दिक्कत न हो।

क्रेडिट लिमिट अप्रूवल

कार्ड जारी करने वाली कंपनियाँ/ बैंक आपको पहले बताए बिना आपकी क्रेडिट सीमा नहीं बदल सकते। यदि वे आपकी क्रेडिट सीमा बढ़ाना चाहते हैं, तो उन्हें आपकी अनुमति की आवश्यकता होगी और यदि वे आपकी क्रेडिट सीमा कम करने का भी निर्णय लेते हैं, तो उन्हें आपको इसके बारे में अवश्य बताना चाहिए।

क्रेडिट कार्ड को एक्टिव करने के लिए OTP की जरूरत होगी

यदि आपका क्रेडिट कार्ड पिछले 30 दिनों के भीतर एक्टिव नहीं होता तो आपको अपने फोन नंबर से OTP वेरिफिकेशन की जरूरत होगी। इसके लिए कार्ड धारक को जारीकर्ता से OTP के लिए अनुरोध करना होगा। जिसके सत्यापन के बाद आपका कार्ड सक्रिय हो जाता है। अगर किसी कारण से अनुरोध अस्वीकार कर दिया जाता है तो जारीकर्ता ब्याज वसूल किए बिना कार्ड रद्द कर सकता है।

कम्प्यूटिंग इन्टरेस्ट चार्जेस

नियामक प्राधिकरण, ब्याज गणना (computing interest) का एक बदला हुआ स्वरूप लेकर आए हैं। उनके अनुसार अवैतनिक शुल्क (unpaid charges), लेवी (levies) या अन्य कर (taxes) को अब ब्याज गणना में नहीं जोड़ा जाएगा। इसलिए, देर से भुगतान शुल्क और वित्त शुल्क जैसे वे सभी अतिरिक्त शुल्क जिन्हें आगे ले जाने वाली राशि में शामिल किया जाता था, इन नए नियमों के तहत अब नहीं जोड़े जाएंगे।

डेबिट और क्रेडिट कार्ड टोकनाइजेशन

नियामक प्राधिकरण को ऑनलाइन, पॉइंट-ऑफ-सेल और इन-ऐप लेनदेन के लिए युनीक टोकन की आवश्यकता होती है। शॉपिंग की साइटें आपको सूचित कर सकती हैं कि आपके कार्ड का विवरण उनके डेटाबेस में नहीं रखा जाएगा। टोकनाइज़िंग आपके 16 अंक के कार्ड नंबर को व्यापारी के साथ साझा किए गए टोकन नंबर से बदल देता है। यह कदम ऑनलाइन लेनदेन के दौरान आपके क्रेडिट कार्ड की सुरक्षा को बढ़ाता है।

Frequently Asked Questions

क्रेडिट कार्ड का बिल न भरने पर क्या होता है ?

उत्तर : कुछ इस प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है,
– आपके क्रेडिट स्कोर पर बुरा असर पड़ सकता है।
– आपको ब्लैक लिस्ट में डाला जा सकता है या फिर डिफॉल्टर घोषित किया जा सकता है।
– कार्ड जारीकर्ता द्वारा आपका क्रेडिट कार्ड ब्लॉक किया जा सकता है।
– वसूली के लिए रिकवरी एजेंट्स आपके घर तक आ सकते हैं।
– कार्ड जारीकर्ता द्वारा कानूनी तौर पर शिकायत की जा सकती है या फिर सिविल केस भी चलाया जा सकता है।

क्रेडिट कार्ड डिफॉल्ट कब होता है ?

उत्तर : Credit Card Default तब होता है, जब कार्ड धारक के द्वारा अपने क्रेडिट कार्ड का बकाया बिल लंबे समय तक भुगतान नहीं किया जाता है।

Credit Card Ka Bill भरने के लिए कितने विकल्प होते हैं ?

उत्तर : आप इन तीन तरीकों से जा सकते/ सकती हैं,
– पूरा बिल भुगतान कर सकते हैं।
– अगर राशि ज्यादा है तो मिनिमम अमाउंट भी पे कर सकते हैं।
– अंडर अमाउंट भी पे कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड के बिल की न्यूनतम राशि का भुगतान करने पर क्या होगा ?

उत्तर : क्रेडिट कार्ड का पेमेंट कम से कम करने पर जारीकर्ता की तरफ से की जाने वाली किसी भी कार्यवाही से तो बचा जा सकता है, लेकिन इस पर लगने वाला ब्याज बहुत ही अधिक हो सकता है जो कि सालाना 40 प्रतिशत तक जा सकता है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment