Aadhar Card Se Loan Kaise le: आधार कार्ड से लोन कैसे लें 2023 | आधार कार्ड से 5 मिनट में लोन कैसे मिलेगा?

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on November 16th, 2023 at 02:39 pm

Aadhar Card Se loan Kaise le 2023 | आधार कार्ड पर पर्सनल लोन कैसे ले | Aadhar Card Loan 2023 | आधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे मिलेगा | आधार कार्ड पर लोन | आधार कार्ड पर 2 लाख का लोन कैसे लें? | घर बैठे ऑनलाइन आधार कार्ड से लोन कैसे लें | आधार कार्ड से लोन कैसे ले 2023

Aadhar Card Se loan Kaise le : आज  के समय में लगभग हर भारतीय के पास आधार कार्ड है ऐसे में अगर आपको इमरजेंसी में आधार कार्ड से लोन लेने की जरूरत पढ़ती है, तो इसके लिए आधार कार्ड मददगार साबित हो सकता है. इस पोस्ट में आप को बताएँगे कि आप आधार कार्ड से तुरंत लोन कैसे लें। भारत में बहुत सारी NBFC कंपनीया है जो आप को तुरंत आधार कार्ड और पैन कार्ड से लोन दे देती हैं।

आज के समय में आधार से लोन लेना बहुत ही प्रचलन में है, क्यो कि आधार कार्ड से घर बैठे तुरंत बहुत ही आसानी से लोन मिल जाता है जिससे आधार कार्ड की डिमांड और हो जाती है आज हम आप को Aadhar Card Se loan Kaise le | आधार कार्ड से लोन कैसे लें इसके बारे मे विस्तार से बताऊंगा।

Aadhar Card Se Loan Kaise le

Table of Contents

आधार कार्ड पर लोन का मतलब क्या है | What is mean of Aadhar Card Loan?

आधार कार्ड पर लोन का मतलब तो कई लोग ऐसे सोचते होंगे कि जैसे Credit Card पर लोन दिया जाता है ठीक उसी तरह आधार कार्ड का इस्तेमाल करके लोन लिया जाता होगा लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हैं Credit Card से लोन आप को तुरंत मिल जाता हैं  क्योंकि वहां पहले से ही लोन अप्रूव रहता है लेकिन जब आप आधार कार्ड से लोन लेते हैं तो आपको आधार कार्ड के साथ साथ पैन कार्ड की भी  जरूरत पड़ती है आपका Civil Score जितना होता है उसी के अनुसार आपको लोन दिया जाता है।

इसे भी पढे –

जब आप Online Loan अप्लाई करते हैं तो सबसे पहला डॉक्यूमेंट PAN Card होता है इसके बाद Aadhar Card लगता है  ऐसा लोन जो सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड के माध्यम से मिल जाता है उन्हें आधार Aadhar Loan कहते हैं या Insecure Loan भी कहते है। और यह Loan बहुत जल्द मिल जाता है अगर आप Online Loan Apply करते हैं तो 10 से 30 मिनट या फिर ज्यादा से ज्यादा 1 दिन में आप को loan मिल जाता है लेकिन यदि किसी कंपनी में Offline Loan Apply करते है तो संबन्धित कंपनी से एम्पलॉय आते हैं और डॉकयुमेंट Verify करने बाद Approval दे देते है।

आधार कार्ड से लोन लेने के लिए योग्यता | Eligibility of Aadhar Card Loan –

Aadhar Card Se Loan Kaise le, आधार कार्ड से लोन लेने के लिए निम्नलिखित योग्यता होनी चाहिए

  • आधार कार्ड से लोन लेने की न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम 60 साल रखी गयी है।
  • इसी के साथ आवेदक भारत देश का मूलनिवासी होना जरुरी है।
  • लोन लेने के लिए आपके क्रेडिट स्कोर 700 या उससे अधिक होना चाहिए।
  • आवेदक के पाद PAN Card होना अनिवार्य है।
  • आवेदक के आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए।
  • कुछ मोबाइल अप्प सिर्फ सैलरी वाले व्यक्ति को जिनका सैलरी 15 हजार से अधिक है उन्ही को देती हैं लेकिन ऐसा सिर्फ कुछ ही कंपनीय करती है।

आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ?

  • बैंक अकाउंट की Statement (किसी किसी Apps में मांगा जाता हैं अधिकतम में नहीं लिया जाता है)
  • आवेदक पैन कार्ड
  • आवेदक आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड में लिंक हो
  • ईमेल आईडी
  • सेल्फी
  • सैलरी स्लिप (Optional)

आधार कार्ड से लोन लेने की प्रक्रिया | Process Of Aadhar Card Loan-

  • आवेदक को सबसे पहले Loan देने वाली Mobile App पर या उनके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जहां से आप लोन लेना चाहे है। नीचे कुछ Loan देने वाली Mobile App के बारे में बताया गया है।
  •  “मोबाइल एप्लीकेशन” आपको अपने मोबाइल नंबर और OTP के जरिये लॉगिन कर लेना होगा।
  • Login हो जाने के बाद आपको Apply Personal Loan या  Instant Loan का ऑप्शन चुनना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड डिटेल्स भर कर जांचना है कि आपको लोन मिल सकता है या नहीं।
  • यदि आप का Civil Score 685 से ऊपर है तो Loan Amount जितना भी approve हुआ है, आपको उस अमाउंट को चेक करके आगे बढ़ जाना है।
  • इसके बाद आपको अगले पेज पर आप जरुरी जानकारियों जैसे: नाम, डेट ऑफ़ बर्थ, घर का पता, बैंक अकाउंट डिटेल्स व दफ्तर का पता आदि को भर देना है।
  • जानकारी भर लेने के बाद आपको आधार कार्ड से  e KYC OTP के माध्यम से कर देना है।
  • अब आपको अगले पेज पर आधार नंबर भरना होगा, जैसे ही आप आधार नंबर भरते है आए  वैसे ही आपका लोन एप्प्रूव हो जायेगा।
  • आगे Proceed करने पर loan Amount आप के बताए गए बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जाएगा।

आधार कार्ड से लोन देने वाली ऐप के नाम ?

भारत के सबसे अच्छे पर्सनल लोन App 2023

भारत में पैसे उधार देने वाले ऐप्स धीरे-धीरे लोकप्रिय हो गए हैं, क्योंकि वे कई लाभों की पेशकश करते हैं – अनुकूलित ऋण, कम ब्याज दरें, ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड, सरल आवेदन प्रक्रिया और 24X7 ट्रैकिंग आप मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से अपनी आर्थिक जरूरत को जैसे, चिकित्सा, शिक्षा, शादी, वस्तुओं की खरीदारी जैसी अन्य जरूरत को पुरा कर सकते हैं।

Sr. Companies Name Founded Year  Interest Rate / MonthRatingOfficial Website
1पेसेंस (PaySense) 20151.08-2.33%4.7*यहाँ क्लिक करें 
2मनी व्यू (MoneyView)20141.33-2%4.7*यहाँ क्लिक करें 
3नवी (Navi)20160.85 % –4.3*यहाँ क्लिक करें 
4DMI Finance 20081- 2.5 %3 * यहाँ क्लिक करें
5क्रेडिट बी (Kredit Bee)20152-3%4.4*यहाँ क्लिक करें 
6मनी टैप (Money Tap)20151.08-2.03%4.1*यहाँ क्लिक करें 
7कैशे (CASHe)2016 1.75%3.8*यहाँ क्लिक करें 
8प्रारंभिक वेतन (Early Salary)20152-2.5%4.4*यहाँ क्लिक करें 
9निरा (Nira)20181.5-2.5%4.3*यहाँ क्लिक करें 
10Payme India20162-6 %4*यहाँ क्लिक करें 
11IDFC Bank  Instant2015Up to 1.5 %4.6*यहाँ क्लिक करें 

1: पेसेंस (PaySense)

PaySense, भारत में सबसे अच्छे इंस्टेंट लोन ऐप में से एक है, जिसमें एक ऐप और एक वेबसाइट दोनों हैं, जहां वेतनभोगी पेशेवर और स्व-नियोजित व्यक्ति तत्काल व्यक्तिगत ऋण के लिए आवेदन कर सकते हैं। वेतनभोगी पेशेवर जो कम से कम INR 12,000 प्रति माह कमाते हैं और स्व-नियोजित व्यक्ति जो न्यूनतम INR 15,000 प्रति माह कमाते हैं, वे PaySense से उधार लेने के पात्र हैं। मुंबई में सयाली करंजकर और प्रशांत रंगनाथन द्वारा स्थापित, कंपनी ने ऋणों के वितरण के लिए फुलर्टन और आईआईएफआईएल के साथ भागीदारी की है।

Founded in2015
कितना लोन ले सकते हैं 5 लाख तक 
व्याज दर 1.08 – 2.33%
Play Store  पर Rating3.7*   102K Rating
Play Store  पर डाउनलोन 10 Million +

2: मनी व्यू (MoneyView)

यदि आपको किसी आपात स्थिति या किसी अन्य खर्च के लिए बड़ी मात्रा में नकदी की आवश्यकता है, तो यह संभवत: सबसे अच्छा तत्काल ऋण ऐप है जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं। यह एक बेहतरीन ऐप है जो आपको 10,000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक की राशि उधार लेने की अनुमति देता है और आपको तीन महीने से 3 साल के भीतर आरामदायक ईएमआई का भुगतान करने की सुविधा भी देता है।

पूरी प्रक्रिया ऐप के माध्यम से होती है, जो काफी आसान और पूरी तरह से पेपरलेस है। आपके दस्तावेज़ स्वीकृत होने के बाद आपको अपनी वांछित ऋण राशि तक पहुँच प्राप्त होती है। मनीव्यू पिछले कुछ वर्षों में तेजी से विस्तार कर रहा है और अब कई भारतीय शहरों में मौजूद है।

Founded in2014
कितना लोन ले सकते हैं  5 लाख तक 
व्याज दर 1.33 – 2%
Play Store  पर Rating4.7 *  1M  Rating
Play Store  पर Download10 Million +

#3 नवी (Navi)

दोस्तो Best Instant Personal Loan Apps In India में यह हमारे अनुसार या सबसे अच्छा Loan Apps हैं इसकी कुछ खास बात हैं जो हम आगे बताने वाले हैं सभी Online Personal Loan कंपनियां जितना भी लोन अप्रूव करती हैं उसमे से प्रोसेसिंग चार्ज (Processing Charge) जो  2-3% और GST भी कटती हैं लेकिन नवी (Navi) हमको पहली ऐसी Online Instant Personal  Loan कंपनी मिली जो प्रोसेसिंग चार्ज (Processing Charge) और GST कुछ भी नहीं कटती हैं। लेकिन समय समय पर कंपनीया नियम बदलती रहती है एसलिए लोन लेने के पहले Processing Charge जरुरा चेक करें

Founded in2018
कितना लोन ले सकते हैं  20 लाख तक 
व्याज दर 0.85 % से शुरुआत 
Play Store पर Review4.3 *  737K Rating
Play Store पर Download10 Million +

#4 DMI Finance By Gpay

Google Pay (G Pay) का कई कंपनियो से Tie Up हुआ है लेकिन आज के इस पोस्ट हम सिर्फ Google Pay के द्वारा DMI Finance से तुरंत लोन कैसे लें इस पर चर्चा करेंगे। DMI Finance के अलावा भी कई फ़ाइनेंस कंपनी है जो Google Pay द्वारा लोन दिया जाता है। लेकिन DMI सबसे अच्छा है क्यो कि यहा पर बिना बैंक स्टेटमेंट के सिर्फ आप के CIBIL Score को देख कर, आप को ज्यादा Amount मे लोन अप्रूव होता है

Founded in2008
कितना लोन ले सकते हैं  8 लाख तक 
व्याज दर 1 % से शुरुआत 
Play Store  पर Review4.4*  9M  Rating
Play Store  पर Download1B+

5: क्रेडिट बी (Kredit Bee)

 युवा पेशेवरों की मदद के लिए बनाए गए कई लोन ऐप में से क्रेडिटबी भारत में सबसे अच्छे ऑनलाइन लोन ऐप में से एक है। आप INR 1000 या INR 1 लाख तक की राशि उधार ले सकते हैं। 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति और प्रति माह 15,000 रुपये कमा सकता है, ऐप डाउनलोड कर सकता है और ऋण के लिए आवेदन कर सकता है।

पूरी प्रक्रिया ऐप पर होती है, और भौतिक सत्यापन की कोई आवश्यकता नहीं है। आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के बाद, आपको सत्यापन और अनुमोदन की प्रतीक्षा करनी होगी। एक बार स्वीकृत होने के बाद, ऋण राशि सीधे आपके बैंक खाते में जमा की जाती है। यह ऐप उच्च श्रेणी का है और युवा पेशेवरों के बीच पसंदीदा है।

Founded in2015
कितना लोन ले सकते हैं  3 लाख तक 
व्याज दर   2 – 3%
Play Store  पर Rating 4.4*  Rating
Play Store  पर Download 50 Million +

#6-कैशे (CASHe)

कैशे किसी आपात स्थिति या वित्तीय संकट के दौरान धन सुरक्षित करने का एक शानदार तरीका है। आपको बस अपने फोन पर कैश ऐप डाउनलोड करना है (एंड्रॉइड उपयोगकर्ताओं के लिए Google Play Store और iPhone उपयोगकर्ताओं के लिए ऐप्पल स्टोर), ऐप पर आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें; एक बार स्वीकृत होने के बाद, ऋण राशि कुछ ही मिनटों में आपके खाते में जमा हो जाती है।

आप अपनी लोन राशि का एक हिस्सा सीधे अपने पेटीएम वॉलेट में भी ट्रांसफर कर सकते हैं। ध्यान दें कि कैशे एक मालिकाना एल्गोरिदम आधारित मशीन लर्निंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करके उधारकर्ता की सामाजिक प्रोफ़ाइल, योग्यता और कमाई की क्षमता के आधार पर ऋण को मंजूरी देता है।

Founded in2016
कितना लोन ले सकते हैं  2 लाख तक 
व्याज दर  1.75% से शुरुआत 
Play Store  पर Rating 3.8*  231K Rating
Play Store  पर Download10 Million +

#7: मनी टैप (Money Tap)

मनी टैप में “नो-यूज़-नो-इंटरेस्ट” नामक एक अनूठी विशेषता है, जो इसे बाकी ऐप्स से अलग बनाती है। इसका सीधा सा मतलब है कि आपसे केवल इस्तेमाल की गई राशि पर ब्याज लिया जाता है। आपको बस इतना करना है कि ऐप डाउनलोड करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

स्वीकृति मिलने के बाद, आपको एक क्रेडिट लाइन दी जाती है, जिसका उपयोग आप अपनी आवश्यकताओं के अनुसार कर सकते हैं। मनीटैप ने हाल ही में भारत में अग्रणी एनबीएफसी के साथ भागीदारी की है, और कंपनी वर्तमान में बैंगलोर, मुंबई, एनसीआर, हैदराबाद और भारत के अन्य शहरों में सेवा प्रदान करती है। हालांकि, लोन के लिए पात्र होने के लिए आपको हर महीने कम से कम 20,000 रुपये कमाने होंगे।

Founded in2015
कितना लोन ले सकते हैं  5 लाख तक 
व्याज दर  1.08-2.03%
Play Store  पर Rating4.1*  354K Rating
Play Store  पर Download10 Million +

#8: Fiber Instant personal loan App (Early Salary)

क्या आप अक्सर महीने के मध्य में नकदी से बाहर हो जाते हैं और इस बात को लेकर चिंतित रहते हैं कि महीने के बाकी खर्चों को कैसे पूरा किया जाए? अगली वेतन-दिवस दूर होने पर प्रारंभिक वेतन ने आपको कवर कर दिया है। वेतनभोगी पेशेवरों के लिए एक विशेष व्यक्तिगत ऋण ऐप, यह ऐप आपकी सभी जरूरतों के लिए INR 1,00,000 तक की ऋण राशि प्रदान करता है।

पुणे स्थित फिन-टेक स्टार्ट-अप आपको 50 दिनों के भीतर आसान ईएमआई में ऋण का भुगतान करने की अनुमति देता है। युवा पीढ़ी के बीच धीरे-धीरे लोकप्रियता हासिल करते हुए, अर्ली सैलरी ने पिछले साल जनवरी में आठ रोड्स वेंचर्स और आईडीजी वेंचर्स इंडिया के नेतृत्व में सीरीज बी फंडिंग में 100 करोड़ रुपये जुटाए।

Founded in2015
कितना लोन ले सकते हैं  5 लाख तक 
व्याज दर 2 – 2.5%
Play Store  पर Rating4.4*   330K Rating
Play Store  पर Download10 Million +

#8: निरा | Nira Instant Personal Loan App

नीरा भारत में सबसे नए मनी लेंडिंग ऐप में से एक है। ऐप डाउनलोड करने के बाद, आप केवल 3 मिनट में पता लगा सकते हैं कि आप ऋण के लिए योग्य हैं या नहीं। यदि आप पात्र हैं, तो आपको 1,00,000 रुपये की क्रेडिट लाइन दी जाती है।

आप 5000 रुपये या उससे अधिक निकाल सकते हैं, जब भी आपको पैसे की आवश्यकता हो और तीन से १२ महीनों के बीच आसान किश्तों में वापस भुगतान करें। सबसे अच्छी बात यह है कि आवेदन करने के लिए आपको उच्च क्रेडिट स्कोर की आवश्यकता नहीं है। इसलिए, अगर आपको तत्काल कुछ पैसे की जरूरत है, तो नीरा एक अच्छा विकल्प है। ऐप ने पिछले साल भी सीड फंडिंग में 1 मिलियन डॉलर जुटाए थे।

Founded in 2018
कितना लोन ले सकते हैं  3  लाख तक 
व्याज दर  1.5 – 2.5%
Play Store  पर Download4.3* 218K Rating
Play Store  पर Download10 Million +

#10:  PayMe Online personal Loan App

उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थित, PayMe एक फिन-टेक कंपनी है जो कॉर्पोरेट कर्मचारियों को अल्पकालिक ऋण प्रदान करती है, जिन्हें तत्काल नकदी की आवश्यकता होती है। वे वेतनभोगी कॉर्पोरेट कर्मचारियों को उनकी वित्तीय जरूरतों को पूरा करने में मदद करने के लिए कम ब्याज दरों पर अल्पकालिक नकद ऋण, तत्काल वेतन-दिवस ऋण और अग्रिम वेतन ऋण प्रदान करते हैं।

उनकी ऋण आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऐप के माध्यम से होती है। उधार देने की प्रक्रिया विश्वसनीय और त्वरित भी है। PayMe के पास एक मजबूत ग्राहक सहायता टीम है जो नए उधारकर्ताओं के लिए बहुत ही संवेदनशील और मददगार मानी जाती है। कंपनी ने पिछले साल सिंगापुर के निवेशकों से भी 20 लाख डॉलर जुटाए थे।

Founded in2016
कितना लोन ले सकते हैं  10 लाख तक 
व्याज दर  2 – 6%
Play Store  पर Rating 4* 118K Rating
Play Store  पर Download 5 Million +

#11 : IDFC First Bank Instant Loan 

Capital First Loan App आपकी आर्थिक जरूरत को पुरा करने के लिए एक मददगर Loan App साबित हो सकती है। यह App बाकी App के मुकाबले सबसे तेज लोन प्रदान करती है। सिर्फ 2 मिनट मे आपका लोन आवेदन approved किया जाता है। Capital First Loan App यह IDFC बैंक का ही एक प्रोडक्ट है, इसलिए आप इसपे भरोसा कर सकते है और यह आप काफी सुरक्षित है। आप इस App से कम से कम 1 लाख और ज्यादा से ज्यादा 25 लाख का Loan आपकी पात्रता के अनुसार ले सकते है।

आप जितना भी लोन लेते है, उसको चुकाने के लिए आपको 1 साल से 5 साल का समय दिया जाता है। आप इस App मे अपनी सारी आर्थिक या लोन की जानकारी को देख सकते है।

Founded in1995
 कितना लोन ले सकते हैं  40 लाख तक (salaried)9 लाख तक (Self Employed)
व्याज दर  2 – 6%
Play Store  पर Rating 4.6*  208k Rating
Play Store  पर Download 10 Million +

इस सभी NBFC कंपनियो का अधिकतम और न्यूनतम लोन राशि अलगा अलग है और ब्याज दर भी सबका अलग अलग है इसलिए लाओं अप्लाई करने से पहले सभी के बारे में जानकारी कर लें। सभी मोबाइल एप्लीकेशन कंपनियो के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहा क्लिक करें 

इसे भी पढ़ें –

FAQ: Aadhar Card Se Loan Kaise le | आधार कार्ड से लोन कैसे लें

Q1- आधार कार्ड पर कितने रुपए लोन मिल सकता है?

आधार कार्ड पर आवेदक को 25 Lakh तक का Loan मिल सकता है बस उसका सिविल बहुत अच्छा होना चाहिए।


Q2- 50,000 लोन पर कितना ब्याज लगता है?

50,000 रुपये के पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर 10.49% से 31% तक लगता है।

Q3- तुरंत लोन कौन देता है?

ऑनलाइन मोबाइल एप्लिकेशन तुरंत लोन देती है। अगर आप HDFC बैंक के प्री-अप्रूव्ड कस्टमर हैं तो बैंक पर्सनल लोन आवेदन के 10 सेकंड के भीतर मिल जाता है।

Q4- आधार कार्ड पर लोन लेने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

1- आधार कार्ड
2- पैन कार्ड
3- बैंक पासबूक या बैंक स्टेटमेंट
4- मोबाइल नंबर जो आधार कार्ड से लिंक हो
5- सैलरी स्लिप
6- ईमेल id

Q5आधार कार्ड से 10 मिनट में लोन कैसे मिलेगा?

आधार कार्ड पर 5 मिनट में लोन लेने के लिए  aadharcardinfo.com को बढ़िया से पढ़ें पूरी प्रक्रिया बताई गयी है।

Q6अगर मेरी सैलरी 15000 है तो मुझे कितना लोन मिल सकता है

15,000 रुपये का वेतन आमतौर पर कम आय वाले उधारकर्ता समूह की श्रेणी में आता है। तो, 1.5 लाख की लोन मिल सकता हैं।

Q7- क्या सिर्फ आधार कार्ड से लोन मिल सकता है?

हां, आप सिर्फ आधार कार्ड के लोन का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने संभावित बैंक/ लोन संस्थानों द्वारा मांगे गए ज़रूरी दस्तावेज जैसे कि, पहचान, पता और इनकम प्रूफ को सबमिट करना होता है।

Q8- बिना ब्याज का लोन कौन सा है?

केंद्र सरकार द्वारा एक योजना चलाई जा रही है जिसका नाम प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना है इसके अंतर्गत स्ट्रीट वेंडर्स को बिना ब्याज़ के लोन दिया जाता है।


Q9- 5 मिनट में कौन सा ऐप लोन देता है?

अगर आप 5 मिनट में लोन प्राप्त करना चाहते हैं तो आप को  Paytm या Navi ऐप को इंस्टॉल करना होगा इसके बाद अपनी पर्सनल जानकारी भरनी होगी अब आपके बैंक खाते में लोन राशि ट्रांसफर कर दी जाएगी

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

2 thoughts on “Aadhar Card Se Loan Kaise le: आधार कार्ड से लोन कैसे लें 2023 | आधार कार्ड से 5 मिनट में लोन कैसे मिलेगा?”

Leave a Comment