आधार कार्ड में नाम सुधारने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए 2023

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

अगर आपने हाल ही में अपना आधार नामांकन कराया है या फिर आपके पुराने आधार कार्ड में नाम को लेकर कुछ गलतियाँ हैं तो आपको इसे संशोधन कराने की जरूरत होती है। चूंकि भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा आपको अपने आधार में नाम से जुड़ी जानकारी बदलने या सही कराने के लिए सीमित अवसर मिलते हैं इसलिए अगली बार आपको अपने नाम से लेकर कोई दिक्कत न हो उसका विशेष ध्यान रखना होता है जिसके लिए POI (Proof of Identity) के तौर पर सही दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। अब सवाल यह है कि आधार कार्ड में नाम सुधारने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए ? आइये हम इसी का उत्तर जानने का प्रयास करते हैं।

आधार कार्ड में नाम सुधारने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए (Aadhaar Card Name Change Documents)

आधार कार्ड में नाम सुधारने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

यदि आप अपने आधार में नाम को लेकर किसी सुधार के लिए अपने नजदीकी आधार पंजीयन/ संशोधन केंद्र में जाते हैं तो आपको अपनी पहचान का प्रमाण देने के लिए दस्तावेज़ प्रस्तुत करने होंगे। हमने यहाँ पर ऐसे कुछ दस्तावेजों की सूची दी है जिनके माध्यम से आप अपने आधार कार्ड में सुधार करवा सकते/ सकती हैं।

  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • राशन कार्ड/ PDS फोटो कार्ड
  • पासपोर्ट
  • सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र/ PSU द्वारा जारी सर्विस फोटो पहचान पत्र
  • मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी किए गए फोटो पहचान पत्र
  • पेंशनर्स का फोटो कार्ड
  • बैंक का पासबुक जिसमें नाम और फोटो हो
  • स्वतंत्रता सेनानी का फोटो कार्ड
  • किसान फोटो पासबुक
  • CGHS/ ECHS फोटो कार्ड
  • विवाह प्रमाण पत्र जिसमें फोटो भी हो
  • फोटो वाले SC/ ST/ OBC सर्टिफिकेट
  • स्कूल छोड़ने का प्रमाण पत्र (SLC) / स्कूल ट्रांसफर प्रमाणपत्र (TC), जिसमें नाम और पता हो
  • स्कूल के प्रमुख द्वारा जारी नाम, पता और फोटो युक्त स्कूल रिकॉर्ड का उद्धरण (Extract)
  • नामांकन/ अपडेट के लिए UIDAI के स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट पर संस्थान के प्रमुख द्वारा हस्ताक्षरित मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी नाम, पता और फोटो युक्त पहचान का सर्टिफिकेट
  • नामांकन / अपडेट के लिए UIDAI स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा जारी किए गए नाम, जन्मतिथि और फोटो युक्त पहचान का सर्टिफिकेट
  • डाक विभाग द्वारा जारी फोटो वाले एड्रेस कार्ड जिसमें नाम और फोटो हों
  • UIDAI स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट के फॉर्मेट पर राजपत्रित अधिकारी या तहसीलदार द्वारा जारी फोटो वाले पहचान पत्र जिसका इस्तेमाल एनरोलमेंट/ अपडेट के लिए किया जा सकता है
  • एनरोलमेंट/ अपडेट के लिए UIDAI स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट के फॉर्मेट पर मान्यता प्राप्त आश्रय गृहों या अनाथालयों आदि के अधीक्षक/ वार्डन/ मैट्रन/ संस्थान के प्रमुख का प्रमाण पत्र
  • विकलांग होने की दशा में संबंधित राज्य/ केंद्र शासित सरकारों/ प्रशासनों द्वारा जारी विकलांगता आईडी कार्ड/ विकलांग मेडिकल सर्टिफिकेट
  • UIDAI स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट पर ग्राम पंचायत प्रमुख या उसके समकक्ष प्राधिकारी (ग्रामीण क्षेत्रों के लिए) द्वारा जारी पहचान पत्र जिसमें फोटो भी हो
  • UIDAI स्टैंडर्ड सर्टिफिकेट फॉर्मेट पर MP/ MLA/ MLC या म्युनिसिपल काउंसलर द्वारा जारी पहचान पत्र जिसमें फोटो भी हो

इन्हें भी पढ़ें 👇

आधार कार्ड में नाम संशोधन कैसे करें (Aadhaar Card Name Update Online)

अब तक आपने आधार कार्ड में नाम सुधारने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए, इसकी जानकारी प्राप्त की। इसके बाद यदि आपके पास पहचान प्रमाण (POI) के तौर पर, ऊपर दिये गए दस्तावेजों में से कोई भी मौजूद हैं तब आप अपने नाम में हुए बदलावों को अपडेट कर पाएंगे। इसके लिए नीचे दिये गए निर्देशों को पढ़ें,

  • सबसे पहले अपने फोन या लैपटॉप के सर्च इंजन में जाएं।
  • अब इसमें UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर Update Aadhaar सेक्शन के अंतर्गत ‘Update Demographic Data & Check Status’ पर क्लिक करें।
  • अब खुलने वाले पेज में ‘Login’ विकल्प पर जाएं।
  • अब यहाँ पर अपने 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें और ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
  • अपने आधार लिंक्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को टाइप करें और Login बटन पर क्लिक कर दें।
  • इसके खुलने वाले पेज में Update Aadhaar Details पर क्लिक करें।
  • अब यहाँ पर स्क्रॉल कर के नीचे आ जाएं।
  • अब Name के विकल्प को चुनें और Proceed to Update Aadhaar पर क्लिक कर दें।
  • अगले चरण में New Name के नीचे अपना पूरा नाम लिखें, जिस नाम को अपडेट करना है।
  • दूसरे वाले बॉक्स में आपका नाम खुद ब खुद परिवर्तित हो जाएगा।
  • अब आपको उस दस्तावेज़ को अपलोड करना होगा जो आपके सही या नए नाम को प्रमाणित करता हो। इसे अपलोड करें और यह document जिस भी प्रकार का है उसे select valid supporting document type में चुन लें।
  • अपने दस्तावेज़ के PDF फाइल को अपलोड करने के बाद Next बटन पर क्लिक करें।
  • अपना परिवर्तित हुआ नाम इंग्लिश और हिन्दी (या क्षेत्रीय भाषा) दोनों भाषा में चेक कर लें। यदि कोई गलती हो तो Edit पर जाकर फिर से सुधार कर लें अन्यथा आगे बढ़ने के लिए permission और terms & conditions को टिक करते हुए Next बटन पर क्लिक करें।
  • अब अगले चरण में ‘I hereby confirm….’ पर टिक करें और Make Payment पर क्लिक कर दें।
  • अपने 50 रुपए का ऑनलाइन पेमेंट पूरा करें।
  • आपका पेमेंट सफल होने के बाद आपके आधार कार्ड नेम/ सरनेम चेंज रिक्वेस्ट की रसीद दिखाई देगी।
  • इस receipt को डाउनलोड करने के लिए ‘Download Acknowledgement’ पर क्लिक करें। आपको इस रसीद में एक URN नंबर मिलता है जिसकी सहायता से ऑनलाइन आधार कार्ड नेम चेंज स्टेटस चेक करने में आसानी होगी।

इस प्रकार आप अपने Aadhaar Card Name Update के आवेदन की प्रक्रिया को भी पूरी कर सकेंगे।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment