डेबिट कार्ड क्या होता है (Debit Card Kya hota hai) | डेबिट कार्ड के फायदे और नुकसान 2024

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on March 17th, 2024 at 06:07 pm

Debit Card : आज की तकनीकी से भरी दुनिया में हमारा परिवेश तेजी से बदलता हुआ दिख रहा है। जिसका एक उदाहरण हमें वित्तीय क्षेत्र में भी देखने को मिलता है। आधुनिक दुनिया में बैंक से जुड़े वित्तीय लेन-देन अब मिनटों में पूरे हो जाते हैं। अगर आपके पास एक बैंक अकाउंट है तो आप भी डेबिट कार्ड का उपयोग जरूर करते होंगे। आज के इस आर्टिकल डेबिट कार्ड क्या होता है (Debit Card Kya hota hai) इसके बारे में डिटेल में चर्चा करेंगे।

डेबिट कार्ड क्या होता है

इस एक कार्ड ने आज के दौर में ख़रीदारी से लेकर ATM से नकदी निकालने तक कई तरह की जरूरतों में बड़ा योगदान दिया है। जिससे बैंको मे पैसा निकालने के लिए लाइन नहीं लगाना पड़ता है। कभी भी बस ATM मशीन पर गए और पैसा निकाल लाए।

डेबिट कार्ड क्या होता है (Debit Card Kya hota hai)

Debit (डेबिट) जिसे बैंक की भाषा ‘खाते से पैसे निकासी करना’ कहते हैं। एक डेबिट कार्ड बैंक द्वारा जारी किया गया एक प्लास्टिक कार्ड होता है, जिसके माध्यम से बैंक खाता धारक को सीधे उनके खाते से इलेक्ट्रॉनिक रूप से भुगतान करने की अनुमति मिलती है। डेबिट कार्ड एक सुविधाजनक और सुरक्षित विकल्प प्रदान करता है, जिससे डेबिट कार्ड उपयोगकर्ता खरीदारी कर सकते हैं, एटीएम से नकदी निकाल सकते हैं, और ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह के विभिन्न वित्तीय लेन-देन कर सकते/ सकती हैं।

डेबिट कार्ड क्या होता है

Debit Card Kya hota hai आसान भाषा में कहे तो आपके बैंक खाते से जुड़ा, उसी बैंक द्वारा जारी किया गया एटीएम कार्ड ही वह डेबिट कार्ड होता है जिससे आपको ATM से पैसे निकालने, ऑनलाइन खरीदारी करने, Amazon, Flipkart या अन्य वेबसाइटों पर ऑनलाइन भुगतान करने इत्यादि की अनुमति मिलती है। डेबिट कार्ड नंबर 16 अंकों का होता है और इसमें Expiry Date और Month के साथ तीन अंकों का CVV नंबर भी छपा होता है।

Masked Aadhaar Card Kya क्या होता है? अपना मास्क्ड आधार कैसे Download करें ?

डेबिट कार्ड काम कैसे करता है ?

इस कार्ड का उपयोग करते समय, आपको अपने बैंक खाते से पैसे निकालने की अनुमति होती है, जो आप फिजिकल बैंक शाखा के एटीएएम या डिजिटल वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से कर सकते हैं। आपका डेबिट कार्ड एक तरह से प्रीपेड कार्ड की तरह काम करता है और आपके पास जितने पैसे होते हैं, वही आपके कार्ड पर डिजिटल तरीके से उपलब्ध होते हैं।

डेबिट कार्ड के फायदे

यदि आपके पास यह कार्ड है तो आपको इसका कई तरीके से लाभ मिलता है, जैसे-

1- व्यक्तिगत वित्तीय निगरानी

डेबिट कार्ड आपको आपके बैंक खाते की स्थिति की निगरानी रखने में मदद करता है। आप अपने खाते की स्थिति और लेन-देन की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपना पासबुक लेकर बैंक शाखा पर जाने की जरूरत नहीं होती।

2- ऑनलाइन खरीददारी

आप डेबिट कार्ड का उपयोग ऑनलाइन खरीददारी करने के लिए कर सकते हैं। यह आपको इंटरनेट पर खरीददारी करने की स्वतंत्रता देता है और आपको किसी और वित्तीय उपकरण की आवश्यकता नहीं होती।

3- सुरक्षित और त्वरित लेनदेन

यदि आप अपने डेबिट कार्ड से किसी भी तरीके का पेमेंट करते/ करती हैं इससे आपके वित्तीय लेन-देन की सुरक्षा बढ़ जाती है क्योंकि इसमें आपको कैश रखने की जरूरत नहीं होती, जब भी जरूरत हो तब किसी भी ATM पर जाकर जरूरत के हिसाब से नगदी निकाल सकते/ सकती हैं। इसके अलावा किसी भी तरह के लेन-देन में आपके समय की बचत होती है। यदि आप को तत्काल नकदी की आवश्यकता है तो आप बिना बैंक गए या वहाँ पर लाइन लगाए बिना, अपने नजदीकी ATM पर जाकर कैश निकाल सकते/ सकती हैं।

डेबिट कार्ड के नुकसान

यदि आपके पास यह कार्ड है तो आपको फायदे के साथ-साथ कुछ नुकसान भी हैं, जैसे –

1- ऑनलाइन धोखाधड़ी

डेबिट कार्ड की जानकारी किसी दुरुपयोगकर्ता के साथ साझा करने से आपके खाते की सुरक्षा को खतरा हो सकता है। यदि आप अपने कार्ड की जानकारी को सुरक्षित नहीं रखते हैं, तो आपके वित्तीय लेन-देन को बचाने का सही तरीका नहीं हो सकता है। इसलिए किसी भी दशा में आप अपने DEBIT CARD का नंबर, उसमें दी गई CVV किसी से भी साझा न करें।

2- ओवरड्राफ्ट शुल्क

यदि आप अपने खाते में पर्याप्त पैसे नहीं रखते हैं और फिर भी डेबिट कार्ड का उपयोग करते हैं, तो आपको ओवरड्राफ्ट शुल्क देना पड़ सकता है।

3- एक्सट्रा वार्षिक चार्ज

प्रत्येक डेबिट कार्ड का वार्षिक चार्ज लगता है। जिसे आप के बैंक अकाउंट से काट लिया जाता है यह वार्षिक चार्ज प्रत्येक बैंक का अलग-अलग डेबिट कार्ड पर अलग अलग होता हैं जो की 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक होता है इसलिए जब भी डेबिट कार्ड जारी करवाए तो पहले इसके वार्षिक शुल्क के बारे मे जानकारी कर लें। बैंक मे कई तरह के Debit Card होते है जो आप को जरूरत हो उसी के लिए अप्लाई करें।

FAQs : डेबिट कार्ड क्या होता है (Debit Card Kya hota hai)

(1)- डेबिट कार्ड का मतलब क्या होता है ?

उत्तर : डेबिट कार्ड एक वित्तीय उपकरण है जिसका उपयोग आप विभिन्न वित्तीय लेन-देनों के लिए कर सकते हैं। यह एक प्रकार की प्लास्टिक कार्ड होता है जो आपके बैंक खाते से जुड़ा होता है। यह आपको अपने बैंक खाते से पैसे निकालने और खरीददारी करने की अनुमति देता है।

(2)- डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड में क्या अंतर होता है ?

उत्तर : ATM Card एक पिन-आधारित कार्ड है, जिसका उपयोग केवल एटीएम में लेन-देन के लिए किया जाता है। दूसरी ओर, Debit Card एक अधिक मल्टी फंक्शनल कार्ड है। इन्हें एटीएम के अलावा स्टोर, रेस्तरां, ऑनलाइन जैसी कई जगहों पर लेनदेन के लिए स्वीकार किया जाता है। हालांकि अब इन दोनों में कोई अंतर नहीं रह गया है क्योंकि आजकल सभी बैंक Debit Card Cum ATM प्रदान करते हैं।

(3)- डेबिट कार्ड कितने प्रकार का होता है ?

उत्तर : मुख्य रूप से चार प्रकार के,
– MasterCard Debit Cards
– Visa Debit Cards
– RuPay Debit Cards
– Contactless Debit Cards

(4)- वर्चुअल डेबिट कार्ड क्या होता है ?

उत्तर : यह आपके लिए एक तरह से डिजिटल रूप से काम करता है जिसे आप अपने जेब रखने की बजाय अपने नेट बैंकिंग आईडी या फिर मोबाइल एप में रख सकते/ सकती हैं। उदाहरण के लिए यदि आपके पास आदि Paytm Payment Bank खाता है तो यह आपको VISA का Virtual Debi Card उपलब्ध कराता है। हालांकि आप इससे ATM के द्वारा नगदी नहीं निकाल सकते।

(5)- क्या Debit Card रखने पर बैंक चार्ज भी लेता है ?

उत्तर : हाँ, लेकिन यह शुल्क के रूप में वार्षिक आधार पर लिया जाता है। आपका खाता जिस भी बैंक में है उसमें आपका यह चार्ज कटता है। चूंकि डेबिट कार्ड कई तरह के होते हैं इसलिए सभी बैंकों के अलग-अलग डेबिट कार्ड के अलग-अलग शुल्क लगते हैं। आप इसे ATM Service Charge के रूप में समझ सकते/ सकती हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

2 thoughts on “डेबिट कार्ड क्या होता है (Debit Card Kya hota hai) | डेबिट कार्ड के फायदे और नुकसान 2024”

Leave a Comment