केनरा बैंक आधार लिंक कैसे करें ? How to Link Aadhaar with Canara Bank Account in Hindi 2024

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Canara Bank Aadhaar Seeding : आपका खाता किसी भी बैंक में हो उसे आधार से लिंक होना बेहद ही जरूरी होता है। इसी आधार पर जिन ग्राहकों के अकाउंट कैनरा बैंक में हैं उन्हें भी यह काम करना अनिवार्य है। केनरा बैंक आधार लिंक कैसे करेंगे और इसके लिए क्या-क्या चीज़ें जरूरी हैं, पूरी जानकारी हम यहाँ पर साझा करेंगे..

केनरा बैंक आधार लिंक कैसे करें

केनरा बैंक आधार लिंक कैसे करें ? Canara Bank Account Link with Aadhaar Card

क्या आपका खाता कैनरा बैंक में है यदि हाँ तो आपको इस बात की जानकारी जरूर होनी चाहिए कि आपका केनरा बैंक आधार लिंक होना अनिवार्य है। हालांकि अधिकतर मामलों में ग्राहकों के लिए यह प्रक्रिया पूरी की जा चुकी होगी लेकिन किन्हीं कारणों से आपका आधार कार्ड, आपके कैनरा बैंक अकाउंट से अभी तक नहीं जुड़ा है तो नीचे दी गई जानकारी को पूरा पढ़ें।

नोट : आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि 1 अप्रैल 2020 से ही Canara Bank और Syndicate Bank मर्ज कर दिया गया है। इसलिए आधार को बैंक खाते से जोड़ने की ये प्रक्रिया सिंडिकेट बैंक खाताधारकों के लिए भी लागू होती है।

कैनरा बैंक अकाउंट से आधार कार्ड लिंक करने के लिए जरूरी चीज़ें

यदि आप केनरा बैंक आधार लिंक के लिए जा रहे/ रही हैं तो आपको इन चीजों का ध्यान रखना होगा या यूं कहें कि Canara Bank Aadhaar Seeding के लिए आपके पास इन चीजों की जरूरत होगी।

  • आधार कार्ड (जिस आधार नंबर को लिंक करना है)
  • कैनरा बैंक पासबुक (वह अकाउंट जिसमें लिंक करना है)
  • इसके अलावा केनरा बैंक आधार लिंक के लिए कुछ तरीके हैं जिनके आधार पर आपको इन चीजों की जरूरत होगी,
    • मोबाइल या कंप्यूटर (ऑनलाइन)
    • कैनरा बैंक आधार सीडिंग फॉर्म भरकर (ऑफलाइन)
    • केनरा बैंक का Debit/ ATM Card (एटीएम)

यदि आपके पास पुराना या क्षतिग्रस्त या फिर गुम हो चुका आधार कार्ड है तो आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नया आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते/ सकती हैं।

Canara Bank Account se Aadhar Link ka process

केनरा बैंक आधार लिंक के लिए आप तीन तरीकों से जा सकते हैं जिसे हमने अलग-अलग explain किया है,

ऑनलाइन माध्यम से (link aadhaar in Canara Bank online)

इस तरीके में एक कैनरा बैंक खाता धारक घर बैठे ही अपने मोबाइल या लैपटॉप के जरिये केनरा बैंक आधार लिंक की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को स्टेप-बाई-स्टेप फॉलो करें,

  • सबसे पहले कैनरा बैंक की ऑफिसियल साइट पर जाएं, वहाँ से इंटरनेट बैंकिंग पेज पर आ जाएं।
  • अपने केनरा बैंक इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में लॉगिन करें।
  • अब उस अकाउंट का चयन करें जिसमें आपको अपना आधार लिंक करना है।
  • अब ‘Services’ वाले सेक्शन में जाएं।
  • वहाँ से ‘Others’ विकल्प चुनें।
  • ‘Update Aadhaar Number’ पर क्लिक करें।
  • अब अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद ‘Update’ पर क्लिक करें।

इस तरह ऑनलाइन तरीके से आपकी केनरा बैंक आधार लिंक की प्रक्रिया आसानी से पूरी की जा सकती है।

ऑफलाइन माध्यम से (link aadhaar in Canara Bank offline)

यदि आप ऑनलाइन माध्यम से न भी जाना चाहें तो आप केनरा बैंक आधार लिंक की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं जिसके लिए आपको अपनी केनरा बैंक शाखा में जाना होगा। यह प्रक्रिया विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों और विशेष रूप से सक्षम लोगों के लिए काफी उपयोगी है। पूरी प्रक्रिया को नीचे दिये गए चरणों को फॉलो करें,

  • आपका अकाउंट जिस भी केनरा बैंक की शाखा में है वहाँ पर जाएं।
  • शाखा में उपलब्ध आधार सीडिंग फॉर्म प्राप्त करें और उसमें पूछे गए सभी विवरणों को भरें।
  • अब इस फॉर्म के साथ अपने आधार कार्ड की स्व-सत्यापित प्रति संलग्न करें और इसे वहाँ के स्टाफ के पास जमा कर दें।
  • अब आपसे सत्यापन के लिए मूल आधार मांगा जाएगा, उसे कार्यकारी को प्रदान करें।
  • अब बैंक कर्मचारी/ कार्यकारी द्वारा आपकी केनरा बैंक आधार लिंक की प्रक्रिया सत्यापित किया जाएगा और मूल आधार के साथ रसीद दी जाएगी।
  • रसीद में पावती संख्या (acknowledgement number) का उपयोग आधार लिंकिंग की स्थिति की जांच करने के लिए किया जा सकता है।

इस तरह आपके आधार को दो या तीन कार्य दिवसों के भीतर आपके बैंक खाते से लिंक हो जाएगा।

for Canara Bank Aadhaar Seeding Form pdf –

download here

एटीएम मशीन के माध्यम से (Canara Bank Aadhaar Link through ATM)

ऊपर दिये गए दोनों माध्यमों से अगर आप अपना बैंक अकाउंट न लिंक करना चाहें तो आपके पास तीसरा तरीका भी है। इसके लिए नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें,

  • आप अपना Canara Bank ATM और आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी कैनरा बैंक एटीएम में जाएं।
  • अब अपने एटीएम मशीन में अपने Canara Bank ATM को लगाएं।
  • अब स्क्रीन पर अपनी सुविधानुसार भाषा को चुनें और PIN को दर्ज करें।
  • अगले स्टेप में आपको Fast Cash Menu के अंतर्गत ‘Main Menu’ विकल्प पर जाएं।
  • अब आपकी स्क्रीन पर कुछ और विकल्प दिखाई देंगे, जिसमें से ‘Other Services’ पर जाना है।
  • इस विकल्प के अंतर्गत आपको More पर जाना है।
  • यहाँ पर Aadhaar Number Registration पर जाना है।
  • आपके सामने स्क्रीन पर नोटिस दिखेगी जिसमें ‘I agree that bank/ UIDAI may share my details with each other for purpose of authenticating my Aadhaar’ लिखा होगा। आपको Correct ऑप्शन पर जाना है।
  • अगले स्टेप में आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज कर देना है।
  • अब अपने आधार को कन्फर्म करने के लिए दोबारा टाइप करें और Correct विकल्प पर जाएं।
  • अपने बैंक अकाउंट टाइप को चुनें (Saving या Current)।
  • अब आपको केनरा बैंक आधार लिंक का एक सफल संदेश प्राप्त हो जाएगा। आप अपना ATM मशीन से निकाल सकते हैं।

तो दोस्तों आप इन तीन तरीकों से अपना Canara Bank Account Aadhaar Link कर सकते/ सकती हैं।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment