Masked Aadhaar Card Download [uidai.gov.in]

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on March 10th, 2024 at 11:07 pm

Masked Aadhaar Card Download : दोस्तो आज के इस आर्टिकल मे हम आप को आधार कार्ड के Extra Security वाले आधार जिसमे आधार कार्ड का स्टार्टिंग 8 नंबर को हाइड किया रहता है और लास्ट का 4 नंबर दिखाई देता है का पीडीएफ़ डाउनलोड करने के बारे मे बताऊंगा। जहां भी आधार कार्ड की फोटो कॉपी देने हो वहाँ पर masked aadhaar कार्ड दे सकते है।

Masked Aadhaar Card Download

आधार जैसे एक महत्वपूर्ण दस्तावेज़ मे से एक है इसीलिए इसकी गोपनीयता को ध्यान में रखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने e-Aadhaar का एक नया मॉडल पेश किया है जिसे मास्क्ड आधार (Masked Aadhar) या नकाबपोश आधार कहते है। और यह Masked आधार कार्ड को UIDAI के Official वेबसाइट से ई-आधार डाउनलोड करने के लिए अनुमति देता है,

जिसमें उपयोगकर्ता के आधार कार्ड का अंक सुरक्षित हो जाता है। ऐसा कई बार देखा गया है लोगों के आधार जैसा जरूरी दस्तावेज़ बहुत सी जगहों पर बेवजह ही पड़ा रहता है जिससे उस आधारकर्ता के प्राइवेसी पर खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में लोगों के लिए Masked Aadhaar Card बहुत ही safe साबित होगा।

जैसा कि लोगों का अपनी प्राइवेसी को लेकर मास्क्ड आधार पर विश्वास बढ़ गया है इसलिए उनके बीच आधार कार्ड का यह फीचर बहुत तेजी से प्रसिद्ध हो रहा है और वे अपने-अपने मास्क्ड आधार डाउनलोड भी कर रहे हैं। ऐसे में यदि आप भी अपना Masked Aadhaar Card Download करना चाहते/ चाहती हैं, तो हम यहाँ पर इस विषय पर पूरी चर्चा करने जा रहे हैं।

Masked Aadhaar Card Download Overview

Name of ArticleMasked Aadhaar Card Download
File FormatPDF
Downloading FeeFree
BeneficiariesAll Aadhaar Card Holder of India
RequirementRegistered Mobile Number and Aadhaar Number or EID or VID
AvailabilityUIDAI Website & mAadhaar app
Official Websiteuidai.gov.in

मास्क्ड आधार कार्ड क्या होता है (What is Masked Aadhaar Card) ?

UIDAI (Unique Identification Authority of India) सभी नागरिकों के लिए आधार की गोपनियता को लेकर एक नया फीचर लेकर आई है। यह फीचर सभी आधार धारक (aadhaar holders) को एक masked aadhaar download करने में सक्षम बनाता है और इससे उनके पहचान सुरक्षा की एक अतिरिक्त परत प्रदान करता है। जो उपयोगकर्ता गोपनीयता के बारे में चिंतित हैं, वे अपने ई-आधार को आत्मविश्वास के साथ साझा कर सकते हैं,

क्योंकि उनके नकाबपोश (मास्क्ड) आधार पर 12 अंकों के unique number में शुरुआत के 8 अंकों को छुपा दिया जाता है और बाकी की 4 संख्याएँ ही प्रदर्शित की जाती हैं। Masked e-Aadhaar डिजिटल हस्ताक्षर के साथ आता है और यह नियमित आधार या ई-आधार की तरह ही मान्य होता है।

मास्क्ड आधार के बारे में पूरा आर्टिकल पढ़ने के लिए 👉 यहाँ क्लिक/ टैप करें

MASKED AADHAAR और REGULAR AADHAAR में अंतर

किसी भी आधार धारक के लिए दोनों ही प्रकार के आधार कार्ड एक जैसे काम करते हैं केवल थोड़े बहुत ही अंतर देखने को मिलते हैं जैसे,

  • दोनों ही आधार कार्ड में इतना ही अंतर है कि आपके सामान्य आधार (Regular Aadhaar Card) में 12 अंकों के सभी यूनिक नंबर प्रदर्शित होते हैं जबकि आपके नकाबपोश आधार (Masked Aadhaar Card) में 12 कों के सभी यूनिक नंबर में से 4 नंबर ही प्रदर्शित होते हैं और बाकी के 8 नंबर छुपा दिये जाते हैं।
  • इसके अलावा बहुत से ऐसे सरकारी या गैर सरकारी कार्यों में सामान्य आधार ही अनिवार्य हो सकता है जहाँ पर आपके आधार नंबर सत्यापन की आवश्यकता पड़ सकती है। उन कार्यों में आपका मास्क्ड आधार कार्ड काम नहीं करेगा।

मास्क्ड आधार की विशेषताएं (Features of Masked Aadhaar)

Masked Aadhar की कुछ प्रमुख विशेषताएँ इस प्रकार हैं,

  • मास्क्ड आधार भी सामान्य आधार के रूप में मान्य होता है।
  • अपनी गोपनियता को सुरक्षित रखते हुए, कहीं भी अपना Masked Aadhaar Share किया जा सकता है।
  • कोई भी आधार संख्या का खुलासा किए बिना अपनी पहचान के प्रमाण दस्तावेज़ के रूप में आधार के इस प्रारूप का उपयोग कर सकते हैं।
  • यह सुविधा ऐसे मामलों में बहुत उपयोगी साबित होती है जहाँ आधार नंबर साझा करना अनिवार्य नहीं है।

यह पढ़ें – बढ़ चुकी है, फ्री आधार कार्ड अपडेट करने की अंतिम तारीख

How to Download Masked Aadhaar Card PDF

आप अपना Masked Aadhaar Card Download करने के लिए आप दो तरीकों से जा सकते/ सकती हैं,

1- Download Masked Aadhaar Card using Official Website

भारत के ऐसे निवासी जो अपना मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड करने में रुचि रखते हैं, वे नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करके इसे डाउनलोड कर सकते/ सकती हैं। यहां फर्क सिर्फ इतना है कि Masked Aadhaar Download करते समय आपको मास्क्ड आधार का विकल्प चुनना होगा। इसलिए प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए, हमने इस मास्क्ड आधार डाउनलोड प्रक्रिया में शामिल सभी चरणों के बारे में बताया है,

  • सबसे पहले, आपको UIDAI की आधिकारिक पोर्टल uidai.gov.in पर जाना होगा।
  • इसके बाद खुलने वाले पेज़ में, आपको वेबसाइट की भाषा का चयन करना होगा।
  • भाषा का चयन करने के बाद आपको UIDAI Home Page पर पुनः निर्देशित किया जाएगा।
  • अब UIDAI होमपेज से डाउनलोड आधार लिंक पर क्लिक करें।
  • इससे My Aadhaar नाम से एक नया पेज खुल जाएगा।
  • My Aadhaar पेज से, बस डाउनलोड आधार विकल्प पर क्लिक करें
  • ऐसा करने पर आप e-Aadhaar Download पर चले जाएंगे/ जाएंगी। (इस पेज तक आने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पास अपना आधार, या नामांकन आईडी, या virtual ID और आपके विवरण उपलब्ध हैं।)
  • अब खुलने वाले पेज़ पर दी गई फ़ील्ड में, I have Aadhaar Number / Virtual ID (VID) Number / Enrolment ID Number ​​(जो भी विवरण आपके पास हो) दर्ज करें।
  • इसके बाद अपने Human Verification के लिए captcha image को दर्ज़ करें और Send OTP पर क्लिक करें।
  • अब आपको एक विकल्प मिलेगा “क्या आप मास्क्ड आधार चाहते हैं (Do you want a masked Aadhaar) ?” उस पर क्लिक करें।
  • अब आप अपने मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज कर सत्यापित करें और Download बटन पर क्लिक करें।
  • ऐसा करने के बाद आपके डिवाइस में आपका Masked Aadhaar PDF File Download होना शुरू हो जाएगा।
  • एक बार जब आपका यह दस्तावेज़ सफलतापूर्वक डाउनलोड हो जाए, तो फ़ाइल को PDF Reader Software के साथ खोलें।
  • ऐसे में यदि Password पूछा जाए, तो अपने नाम के पहले चार अक्षर बड़े अक्षरों में दर्ज करें, उसके बाद जन्म का वर्ष दर्ज करें।
  • अब इस पासवर्ड को डालकर आप अपना Masked Aadhaar Document Open कर सकेंगे।

इस तरह आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपना Masked Aadhaar Card Download कर सकेंगे/ सकेंगे जिसमें आपको अपने आधार नंबर के केवल 4 अंक प्रदर्शित होंगे और बाकी के 8 अंकों पर cross mark ‘X‘ किया हुआ मिलेगा।

2- Download Masked Aadhaar Card using mAadhaar App

आज कल लगभग हर कोई व्यक्ति smartphone तो जरूर उसे करता है। ऐसे में यदि कोई चाहे तो अपने फोन से भी अपना मास्क्ड आधार डाउनलोड कर सकता है। यदि आप भी ऐसा चाहते/ चाहती हैं तो नीचे दिये गए निर्देशों को पढ़ें,

  • अपने फोन में mAadhaar App को install करें और यदि पहले से है तो इसे open करें।
  • इस में प्रवेश करने के बाद mAadhaar ऐप पर Login करें।
  • एक बार लॉग इन करने के बाद, सभी सेवाओं के अंतर्गत सूचीबद्ध डाउनलोड आधार ऑप्शन पर टैप करें।
  • अगली स्क्रीन पर अपनी पसंद चुनें कि आपको Regular Aadhaar चाहिए या फिर Masked Aadhar
  • यदि आप Masked Aadhaar Card Download का विकल्प चुनते/ चुनती हैं, तो अगली स्क्रीन पर, आपके पास मौजूद विवरण के अनुसार I have Aadhaar Number या Virtual ID (VID) Number या Enrolment ID Number में किसी एक का चयन करें।
  • चुने हुए विकल्प को दर्ज़ करने के बाद captcha code भरें और Request OTP पर क्लिक करें।
  • अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP Code भेजा दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक करें।
  • अब अपना आधार डाउनलोड करने के लिए ओपन बटन पर टैप करें।
  • इसके बाद खुलने वाले फ़ेल में, पासवर्ड दर्ज करने के लिए संकेत दिखाई देगा।
  • अब अपना पासवर्ड दर्ज करें जो आपके नाम के पहले 4 अक्षर बड़े अक्षरों में और जन्म का वर्ष YYY प्रारूप में होगा।

इस तरह आपका पूरे 12 अंकों वाले नंबर का नकाबपोश (masked) प्रारूप ओपेन हो जाएगा, जिसमें के 8 अंकों पर cross mark ‘X‘ किया हुआ होगा जबकि 4 अंक प्रदर्शित होंगे।

download masked aadhaar card pdf here

तो दोस्तों, इस लेख के माध्यम से हमने Masked Aadhaar Card Download कैने के विषय पर चर्चा की। आशा है की इस लेख से आपको पूरी जानकारी मिली होगी। लेख पसंद आए तो इसे शेयर जरूर करें और ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आपके अपने ब्लॉग AadharCardinfo.com को सब्सक्राइब करें। लेख को पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

अन्य पढ़ें –

FAQs on UIDAI Masked Aadhaar Card

मास्क्ड आधार कार्ड से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब कुछ इस प्रकार हैं,

1) क्या बिना पासवर्ड के मास्क्ड आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है ?

उत्तर : आधार के मास्क्ड संस्करण को फ़ाइल डाउनलोड करने के लिए ओटीपी सत्यापन पूरा करना आवश्यक है। इसलिए बिना OTP पासवर्ड के इसे डाउनलोड नहीं किया जा सकता।

2) मास्क्ड आधार के लिए आवेदन कैसे करें ?

उत्तर : मास्क्ड आधार के अंतर्गत आवेदन करने के लिए किसी अलग आवेदन प्रक्रिया की आवश्यकता नहीं है, बल्कि सामान्य आधार की तरह इसे ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकता है।

3) क्या मोबाइल नंबर के बिना मास्क्ड आधार डाउनलोड कर सकते हैं ?

उत्तर : बिना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के आप आधार का मास्क्ड वर्जन डाउनलोड नहीं कर सकते। क्योंकि आपको डाउनलोड करने से पहले वेरिफिकेशन प्रोसेस से गुजरना होता है

4) Masked Aadhar Card के लिए पासवर्ड कैसे सेट करें ?

उत्तर : मास्क्ड आधार कार्ड की पासवर्ड-सुरक्षित इलेक्ट्रॉनिक कॉपी UIDAI द्वारा निर्धारित default password के साथ आती है। वह पासवर्ड आपके नाम के शुरुआती 4 अक्षरों (बड़े अक्षर) और आपके जन्म वर्ष का एक संयोजन होता है। इसलिए जब कोई व्यक्ति Masked Aadhaar Card Download करता है, तो उसका PDF UIDAI द्वारा निर्धारित डिफ़ॉल्ट पासवर्ड के साथ सुरक्शित हो जाता है। फिलहाल के लिए UIDAI, नागरिकों को मास्क्ड आधार कार्ड का पासवर्ड बदलने या reset करने की सुविधा नहीं देता है।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now