फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कैसे निकाले 2024 | Fingerprint se Aadhar Card Kaise Nikale

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on March 10th, 2024 at 11:26 pm

Fingerprint se Aadhar Card Kaise Nikale : हैलो दोस्तो क्या आप भी फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन आप को पता नहीं है कि कैसे फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड डाउनलोड करें ! तो बिलकुल भी परेशान न हो क्यो कि आज हम आप को एसके बारे विस्तार से बताऊंगा जिससे आप आसानी से अपना आधार कार्ड फिंगर प्रिंट से डाउनलोड कर पाएंगे। चलिये बिना देर किए आप को बताते है कि फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कैसे निकाले।

फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कैसे निकाले

Table of Contents

फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड क्यो डाउनलोड किया जाता है ?

फिंगर प्रिंट से आधार कार्ड निकालने की नौबत तब आती है जब आधार कार्ड खो जाता है और हमारे आधार कार्ड दे कोई भी मोबाइल नंबर लिंक नहीं हैं आप को पता होगा  कि जब आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं होता है तो आप इसे ऑनलाइन डाउनलोड नहीं कर सकते हैं क्योंकि जब भी आप ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड  करते हैं तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाता है।

लेकिन यदि आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप अपना आधार कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड नहीं कर सकते हैं इसलिए आधार कार्ड डाउनलोड करने का एक ही विकल्प बचता हैं और ओ है फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड डाउनलोड करना।

फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कब-कब डाउनलोड किया जाता हैं ?

  • आप के आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक्ड न हो।
  • आधार कार्ड गायब हो जाने पर।
  • आधार कार्ड के डिटेल्स न पता होना।
  • तुरंत आधार कार्ड कि जरूरत हो और आप के पास आधार कार्ड का सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध ना हो।

यह भी पढे –

फिंगरप्रिंट से आधार से आधार कार्ड निकालने के लिए क्या-क्या चाहिए

फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड निकालने के लिए कुछ Devices और Document जरूरत पड़ेगी जो नीचे दी गई है-

  • आधार नंबर अगर पता हो तो अगर नहीं पता है तो आप को अपना डिटेल्स जैसे Name, Date of Birth, Pin Code, Gender को सही सही बताना हैं।
  • आधार कार्ड धारक का आधार कार्ड धारक का फिंगरप्रिंट।
  • आधार कार्ड डाउनलोड फॉर्म होना चाहिए।
  • आधार केंद्र पर Finger Print Scanner device होना चाहिए।

फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कैसे निकाले Overview 2024

आर्टिकल का नाम फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कैसे निकाले
लाभार्थी जिनके आधार कार्ड में मोबाइल लिंक नहीं है।
कहा से लाभ लें आधार सेवा केंद्र / आधार अपडेट सेंटर
Official Website Click Here
कस्टमर केयर नंबरToll Free Number- 1947
WhatsApp Group Click Here

फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कैसे निकाले Step by Step (Full Process)-

Step 1 – आपने आस-पास के आधार कार्ड एनरोलमेंट या आधार अपडेट सेंटर पर जाइए।

Step 2 – कोई एक आईडी प्रूफ जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि रख ले यदि आप के पास आधार कार्ड नंबर याद है तो बहुत आसानी होगी।

Step 3 – आधार सेंटर पर आधार ऑपरेटर या आधार सुपरवाइजर को बोले कि फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड डाउनलोड करना है।

Step 4 – आपको एक आधार डाउनलोड फॉर्म दिया जाएगा उसे आप सही सही भर दे।

Step 5 – आधार फॉर्म में जानकारी जैसे जैसे Name, Date of Birth, Pin Code, Gender को  Spelling सही सही भरना है।

Step 6 – भरा हुवा आधार फॉर्म आधार केंद्र मे जमा कर दें।

Step 7 – अब, आधार ऑपरेटर या आधार सुपरवाइजर आपका फिंगरप्रिंट स्कैन करेग।

Step 8 – फिंगरप्रिंट पूरी तरह से स्कैन हो जाने के बाद ऑटोमैटिक ऑनलाइन मैचिंग किया जाता है।

Step 9 – जैसे हीं आपका अँगूठे का निशान किसी आधार डाटा से मैच होगा, आधार कार्ड का pdf निकल जायेगा।

Step 10 – ऑपरेटर आधार कार्ड डाउनलोड करके एक A4 साइज पेपर में कलर-प्रिंट करके आप को देगा।

Step 11- इस प्रकार Fingerprint Se Aadhar Card Download किया जा सकता है।

Step 12- इसका चार्ज 30 रूपए है जो आपके देना होगा कही-कही आधार केंद्र संचालक ओवर चार्ज भी करते है और 100 से 200 रुपए तक लेते है।

Step 13- आप अपने आधार कार्ड का PVC आधार कार्ड भी ऑर्डर कर सकते है।

आधार कार्ड डाउनलोड करने के अन्य तरीके-

बिना आधार केंद्र गए फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कैसे निकाले (Private Portal)

दोस्तो आप बिना आधार केंद्र गए हुए अपने फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास Marpho या Mantra का Finger Print Device (Finger Scanner Device) होना चाहिए अगर आपका पास Marpho या Mantra डिवाइस है तो आप घर बैठे अपना आधार कार्ड  डाउनलोड कर सकते हैं नीचे कुछ ऐसे प्राइवेट पोर्टल के बारे मे जानकारी दी गयी है जो फिंगर प्रिंट से आधार कार्ड निकालने की सुविधा प्रदान करती हैं।

Some fingerprint aadhar card download portal

  • https://instantprint [dot] in
  • https://roboprintportal [dot] com
  • https://www.digitalfastprint [dot] in
  • https://aadharprint [dot] net
  • https://harshitprint [dot] com
  • https://www.digitaladharprint [dot] xyz
  • https://roboadmin [dot] site

आप सभी को इन प्राइवेट पोर्टल का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए क्यो की ये पोर्टल UIDAI से फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए अधिकृत नहीं है।

यह जानकारी विभिन्न स्रोतो से लिया गया है एसलिए यदि आप किसी प्राइवेट पोर्टल का इस्तेमाल करते हैं तो पहले UIDAI से जानकारी प्राप्त कर लें नहीं तो राइटर या इस ब्लॉग की किसी भी प्रकार की कोई भी ज़िम्मेदारी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें –

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कैसे निकाले आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और इस जानकारी को पढ़ने के बाद आप भी फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड निकाल सकेंगे अगर आपको हमारे द्वारा शेयर करी गई जानकारी पसंद आई हो या फिर आप हमें कोई राय देना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते हैं।

FAQs : फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड कैसे निकाले से संबन्धित

क्या फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड निकल सकता है?

जी बिलकुल फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड निकल जाता है एसके लिए ऊपर दिये गए स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा।

बिना मोबाइल नंबर के आधार कार्ड कैसे निकलेगा?

फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं जिसमे OTP की जरूरत नहीं पड़ती।

क्या नाम से आधार कार्ड निकल सकता है?

जी हाँ आप नाम से आधार कार्ड Download कर सकते हैं पूरी जनकरी के लिए ये आर्टिकल पढ़ें – यहाँ क्लिक करें

आधार कार्ड फिंगरप्रिंट स्कैनर Price?

आधार कार्ड फिंगरप्रिंट से निकालने का प्राइस क्या है ?

आधार कार्ड फिंगरप्रिंट से निकालने का प्राइस 30 रुपया हैं।

फिंगर से आधार कार्ड कैसे निकले ?

फिंगर से आधार कार्ड निकालने के लिए आप को अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर अपना आईडी प्रूफ लेकर जाना है होगा यह से आप आधार कार्ड आप के फिंगर से निकल जायेगा।

क्या फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड निकल सकता है ?

जी हाँ आप फिंगरप्रिंट से आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आप को आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now