आधार कार्ड देखें नाम से : अपना आधार नंबर जाने बिना भी डाउनलोड कर सकते हैं आधार कार्ड 2023

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

आधार कार्ड देखें नाम से : जैसा कि हम सभी यह जानते हैं कि आधार कार्ड का हमारे जीवन में कितना अधिक महत्व है। एक ऐसा डॉक्यूमेंट जो स्कूल में एडमिशन लेने से लेकर बैंक अकाउंट खुलवाने और सरकारी सुविधाओं का लाभ लेने तक कई जरूरी कामों में अनिवार्य होता है। और इसीलिए आधार कार्ड को सुरक्षित रखना हम सभी की प्राथमिकता बन जाती है। ऐसे में यदि आधार कार्ड खो जाए, चोरी हो जाए या फिर नष्ट हो जाए तो उसे दोबारा पाने के लिए आधार नंबर या मोबाइल नंबर जरूरी होता है। लेकिन क्या आपको पता है कि अपने नाम से भी आधार कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।

आधार कार्ड देखें नाम से

नाम के माध्यम से आधार नंबर देखने के लिए किन चीजों की जरूरत होती है ?

  • आपका पूरा नाम जो आपके आधार में दर्ज है
  • आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी
  • आपके स्मार्टफोन, टैब या लैपटॉप हो
  • मोबाइल नंबर पर इन्टरनेट पैक होना जरूरी है

अब आप अपना आधार कार्ड देखें नाम से लेकिन इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है जैसे आपके आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है ? यदि ऐसा नहीं है तो आपको अपना मोबाइल नंबर लिंक करना जरूरी होगा क्यूंकि OTP का सत्यापन करना होता है। हालांकि आपके आधार में ईमेल एड्रेस भी लिंक है तो आधार कार्ड देख सकते/ सकती हैं।

आधार कार्ड देखें नाम से (Download Aadhaar Card by Name)

यदि आपका सवाल naam se aadhaar card kaise dekhen का है तब हमारी यह जानकारी आपके काफी काम आ सकती है, जिसकी प्रक्रिया हमने यहाँ step by step दी है।

आधार कार्ड देखें नाम से ऑनलाइन

  • सबसे पहले आधार कार्ड की दी गई लिंक पर जाएं- https://myaadhaar.uidai.gov.in/retrieve-eid-uid
  • इस लिंक पर जाने से आपकी स्क्रीन एक पेज खुल जाएगा, जहाँ Aadhaar Number नाम के दिये गए पॉइंट पर टिक करना होगा।
  • अब आपको कुछ बॉक्स दिये होंगे, जिसमें पूरा नाम, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करके Send OTP बटन पर क्लिक करना होगा।
  • मोबाइल नंबर न होने की स्थिति में आप चाहें तो email id भी दर्ज कर सकते/ सकती हैं।
  • Send OTP बटन पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस पर OTP प्राप्त होता है जिसे दर्ज करने के बाद Submit बटन पर क्लिक करना होता है।
  • ऐसा करने के बाद आपका 12 अंकों का आधार नंबर आपके दर्ज किए गए मोबाइल नंबर या ईमेल एड्रेस पर SMS के जरिये प्राप्त हो जाता है।
  • जब आपको आधार नंबर प्राप्त हो जाता है तब आप आधार कार्ड डाउनलोड करने की सामान्य प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ सकते/ सकती हैं। जिसके लिए आगे के स्टेप्स को फॉलो कारना होगा।
  • अपना 12 अंकों का युनीक आधार नंबर नोट कर लें, और उसके बाद ई-आधार डाउनलोड के लिंक पर जाएं, इस लिंक पर 👇

e-Aadhaar Download link

इस लिंक पर आपको अपने आधार कार्ड की PDF फाइल प्राप्त हो जाएगी, जिसके बाद आप अपना नया आधार कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे/ पाएंगी।

फोन में आधार कार्ड देखें नाम से

जैसा कि आज कल लगभग सभी लोग स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं, इसलिए आप चाहें तो अपने नाम से ही आधार कार्ड का पता लगा सकते/ सकती हैं। इसके लिए आपके फोन में mAadhaar App का होना जरूरी है, यदि नहीं है तो उसे install कर लें और उसमें अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लें। जिसके बाद आगे कि प्रक्रिया को जानने में आसानी होगी,

m-Aadhaar App कैसे install करें

  • सबसे पहले अपने फोन में mAadhaar एप्लिकेशन ओपेन करें और उसमें Login हो जाएं।
  • आधार कार्ड देखें नाम से, कैसे ? उसके लिए Retrieve EID/ UID पर क्लिक करें।
  • अगले स्टेप में Aadhaar Number (UID) के पॉइंट पर तिक करें और उसके नीचे दिये गए स्थान पर पूरा नाम, I want to retrieve using : Mobile Number पर टिक करके मोबाइल नंबर या फिर Email पर टिक करके email id दर्ज करें, इसके साथ ही कैप्चा कोड को भी दर्ज कर दें और Request OTP पर जाएं।
  • अगले चरण में आपके फोन या ईमेल पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे दर्ज करते हुए Verify पर क्लिक कर दें।
  • ऐसा करने पर आपके पास 12 अंकों के आधार नंबर का एक SMS पहुँच जाएगा।
  • अब आप mAadhaar के होम पेज पर जाएं, जहां पर आपको Download Aadhaar के ऑप्शन पर जाना होगा।
  • आगे आपको Regular Aaadhaar विकल्प पर चले जाना है।
  • अब SMS में प्राप्त 12 अंकों के आधार नंबर को यहाँ पर दर्ज कर दें।
  • कैप्चा कोड को दर्ज कर दें और Request OTP पर क्लिक करें।
  • एक बार फिर से मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP को दर्ज करें और Verify पर क्लिक कर दें।

इस प्रक्रिया के पूरे होने के बाद आपका ई-आधार डाउनलोड हो जाएगा। हालांकि इस फाइल को खोलने के लिए आपको पासवर्ड की जरूरत होती है। जोकि आपके नाम के चार अक्षर और जन्म तिथि के वर्ष को मिलकर बनता। उदाहरण के लिए यदि आपका पूरा नाम RAJEEV KUMAR है और आपका जन्मतिथि वर्ष 1990 है तो आपके ई-आधार फाइल को खोलने का password होगा RAJE1990

हेल्पलाइन के जरिये जानें अपना आधार नंबर

यदि आप ऊपर दिये गए तरीकों से अपना आधार कार्ड नहीं निकाल पा रहे या नहीं निकालना चाहते तो आपके पास UIDAI Helpline No. का विकल्प भी मौजूद है। आप 1947 पर डायल करके, UIDAI के कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव के साथ कनेक्ट होकर उनके निर्देशों को ध्यान देते हुए अपने नाम से आधार नंबर प्राप्त कर सकते/ सकती हैं।

तो दोस्तों हमने यहाँ अपने नाम से आधार नंबर प्राप्त करने या फिर आधार कार्ड देखें नाम से, से जुड़ी प्रक्रिया पर विस्तृत चर्चा की। आशा करते हैं कि इस लेख से आपको पूरी जानकारी मिली होगी। लेख अच्छा लगे तो इसे शेयर करना न भूलें। इसे पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

1 thought on “आधार कार्ड देखें नाम से : अपना आधार नंबर जाने बिना भी डाउनलोड कर सकते हैं आधार कार्ड 2023”

Leave a Comment