आधार कार्ड कितने दिन में अपडेट होता है ? In how many days Aadhaar Card is updated 2024

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Last updated on March 31st, 2024 at 10:42 pm

In how many days Aadhaar Card is updated : आधार कार्ड हर किसी के लिए एक महत्वपूरर्ण दस्तावेज़ होता है जिसमें नाम, फोटो, पिता/ पति का नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्म-तिथि, जेंडर जैसी कई जरूरी जानकारियाँ दर्ज़ होती हैं। इसलिए इसको सुरक्षित रखना सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी हो जाती है। कई बार ऐसा हो सकता है कि आपको अपने आधार में किसी सुधार या कुछ अद्यतन (update) की जरूरत पड़ सकती है। यदि आपने हाल ही में अपना आधार कार्ड अपडेट करवाया है या फिर करवाने जा रहे हैं तो आपके मन में भी यह सवाल जरूर होगा कि आधार कार्ड कितने दिन में अपडेट होता है ?

आधार कार्ड कितने दिन में अपडेट होता है

Aadhaar Card Update Mein Kitne Din Lagte Hain Overview

Name of Article Aadhar Card Kitne Din Me Update Hota Hai ?
TypeLatest Update
Official WebsiteUIDAI

आधार कार्ड कितने दिन में अपडेट होता है ?

दैनिक जीवन के अनेक निजी कार्यों से लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने तक, आधार कार्ड की importance काफी बढ़ चुकी है, इसलिए अपने आधार कार्ड को अपडेट रखना बहुत जरूरी होता है ताकि किसी तरह की समस्या न हो। जब भी आप अपने आधार में किसी भी प्रकार की जानकारी को अपडेट करते/ करती हैं तब आपको Aadhar Card Kitne Din Me Update Hota Hai ? यह सवाल घेरे रहता है। इसी सवाल का जवाब देने के लिए हमने अपने रिसर्च के आधार पर यह लेख तैयार किया है, ताकि आप तक सटीक इसकी जानकारी साझा कर सकें।

बात अगर Aadhaar Update में लगने वाले समय की करें तो, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड अपडेट/ करेक्शन की एक समय-सिमा निर्धारित की है जो 5 दिन से 90 दिन तक होती है। यह समय आधार कार्ड रजिस्ट्रेशन/ करेक्शन रिक्वेस्ट डेट से लेकर 90 दिन के बीच में आता है जिसमें आधार में किए गए अद्यतन की कार्यवाही पूरी तरह से सफल हो जाती है। हालांकि UIDAI के अनुसार ज्यादातर Aadhaar Card Correction आवेदन 7 दिनों से लेकर 15 दिनों के अंदर ही पूरे हो जाते हैं लेकिन यदि किन्हीं कारणों से यह कार्यवाही नहीं पूर्ण हो पाती तो इसकी समय सीमा अगले 90 दिनों तक चल जाती है।

Aadhar Card Update Kitne Din Me Ho Jata Hai ?

अलग-अलग अपडेट के आधार पर अलग-अलग सीमाएँ हैं : आधार कार्ड में कई प्रकार के करेक्शन होते हैं जो पूर्ण अद्यतन (Full Update) या आंशिक अद्यतन (Partial Update) के अंतर्गत आते हैं जैसे नाम, पता, जन्म तिथि, बायोमेट्रिक डिटेल्स आदि। आंशिक अपडेट में आप कुछ जानकारियाँ को खुद ही ऑनलाइन भर सकते/ सकती हैं। लेकिन फुल अपडेट के लिए आपको नजदीकी आधार केंद्र पर जाना ही होगा और इस तरह के अपडेट में ज्यादा समय लग सकता है। यहाँ पर अद्यतन (update) के प्रकारों के आधार पर UIDAI की अनुमानित समय सीमा का विवरण कुछ इस प्रकार है,

अपडेट का प्रकारआधार कार्ड कितने दिन में अपडेट होता है?
नाम (Name)7 से 15 दिन (एक से दो सप्ताह में)
पता (Address)7 से 15 दिन (एक से दो सप्ताह में)
पिता/पति का नाम (Guardian Name)7 से 15 दिन (एक से दो सप्ताह में)
जन्म तिथि (DOB)7 से 15 दिन (एक से दो सप्ताह में)
लिंग (Gender)एक से दो दिन में (24 से 48 घंटो में)
आधार कार्ड अपडेट मोबाइल नंबर (Mobile Number)एक से दो दिन में (24 से 48 घंटो में)
ईमेल आईडी (email Address)एक से दो दिन में (24 से 48 घंटो में)
फोटो (Photo)एक से दो दिन में (24 से 48 घंटो में)
लिंग (Gender)एक से दो दिन में (24 से 48 घंटो में)
बायोमेट्रिक डाटा (Fingerprint & Iris)एक से दो दिन में (24 से 48 घंटो में)

ध्यान देने योग्य बातें : आधार कार्ड में अद्यतन/ सुधार के लिए सीमा का कोई निश्चित निर्धारण नहीं होता, यानी कोई limit fix नहीं है, यह बस न्यूनतम अनुमानित समय सीमा होती है, जिसमें प्रक्रिया पहले भी पूरी हो सकती है या फिर और भी समय लग सकता है। कई बार ऐसा होता है कि लोगों के आधार कार्ड में किसी तकनीकी समस्या (technical issue)/ दस्तावेज़ समस्या (document issue) के कारण, करेक्शन रिक्वेस्ट मैनुअल वेरिफिकेशन में भी चला जाता है जिसके कारण समय सीमा 90 दिनों तक चली जाती है। वैसे, ज्यादातर मामले में मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस अपडेट 2 दिनों यानी 48 घंटे में पूरा हो ही जाता है।

इसे पढ़ें – Masked Aadhaar Card क्या होता है? अपना मास्क्ड आधार कैसे डाउनलोड करें?

Aadhar Card Update Status Check Online

अब, आधार कार्ड कितने दिन में अपडेट होता है ? यह पता लगाने के लिए आप ऑनलाइन आधार कार्ड करेक्शन स्टेटस चेक का भी सहारा ले सकते/ सकती हैं। जिसमें आपको घर बैठे ही आधार का स्टेटस का पता लग सकता है कि अब तक आपका आधार कार्ड अपडेट हुआ है या फिर नहीं। आइए जानते हैं कि आप यह प्रक्रिया कैसे पूरी कर पाएंगे/ पाएंगी।

  • सबसे पहले आप UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
  • अब यहाँ पर आपको My Aadhaar Menu के अंतर्गत Check Aadhaar Status विकल्प पर जाना होगा।
  • खुलने वाले ने पेज़ पर पूछे गए Enrollment ID को दर्ज़ करें, जोकि आपको अपडेट के लिए आवेदन करते समय प्राप्त हुआ था।
  • अब आपको उसके ठीक नीचे वाले बॉक्स में दिये गए Captcha को देखकर भरना होगा और फिर Check Status के बटन पर क्लिक कर दें।

यदि आपका आधार कार्ड अपडेट हो चुका है तो स्क्रीन पर आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी। और यदि नहीं हुआ है तो आपकी स्क्रीन पर No Record Found का मैसेज दिखाई देगा।

आधार कार्ड को जल्द से जल्द अपडेट कैसी करवा सकते हैं ?

यदि आप अपने आधार कार्ड में किसी भी तरह की जानकारी को जल्द से जल्द अपडेट करवाना चाहें तो अपने नजदीकी आधार केंद्र में जाने से पहले ऑनलाइन अपॉइंटमेंट ले सकते/ सकती हैं। इसके लिए नीचे दिये हुए कुछ निर्देशों को फॉलो करें,

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
  • अब यहां My Aadhaar का टैब मिलेगा जिसमें आपको नीचे स्क्रॉल करके book an appointment ऑप्शन पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें city/ location के विकल्प पर क्लिक/ टैप करके अपने शहर/ राज्य का चुनाव करें।
  • उसके बाद Proceed to Book an Appointment के विकल्प पर जाएं।
  • आप फिर से एक नए पेज पर आ जाएंगे, जिसमें आपको 3 ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमें से आप New Aadhaar के ऑप्शन को को चुनना है।
  • इसके बाद वेरीफिकेशन के लिए आपके मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा जिसे दर्ज़ करके आप इस प्रक्रिया को पूरा करें।
  • अगले स्टेप में आपके सामने नया पेज़ खुल जाएगा, जिसमें एक फॉर्म दिया होगा जिसमें आपको अपनी कुछ personal details और appointment details भरना होगा।
  • इन सभी जानकारियों को दर्ज़ करने के बाद, अंत में आप जिस तारीख को Appointment बुक करना चाहते/ चाहती हैं। स्क्रीन में दिए उस date & time को सेलेक्ट कर लें।
  • आपकी दी गई सभी जानकारियाँ सही हैं या नहीं? एक बार चेक जरूर कर लीजिए। किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर आप Previous बटन पर क्लिक करके उनका सुधार कर लें और यदि सब कुछ सही है तो Submit बटन पर क्लिक करके ऑनलाइन अपॉइंटमेंट की बुकिंग को पूर्ण करें।
  • इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपके सामने एक Receipt भी दिखाई देगी, जिसे आपको download करके सुरक्षित रख लेना है। इसका प्रिंट आपको आगे काम देगा।

इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद अपॉइंटमेंट वाले दिन जिस भी आधार सेंटर लोकेशन के लिए बुक किया है, receipt का print out लेकर वहाँ जाएं, ऑपरेटर को सारी जानकारी दें और आधार अपडेशन में सहयोग करें। इस प्रकार आपकी आधार कार्ड अपडेट आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। अंतिम में Aadhaar Card Correction रसीद लेना न भूलें।

mAadhaar App का उपयोग

अगर, आपके पास स्मार्टफोन है तो यह प्रक्रिया अपने फोन से भी कर सकते हैं। बस आपको mAadhaar App डाउनलोड करके install करना होगा। इस ऐप के उपयोग से आप आधार कार्ड अपडेट के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी बुक कर सकते हैं और आधार अपडेट स्टेटस की भी जांच कर सकेंगे। साथ ही आपको आधार कार्ड कितने दिन में अपडेट होता है ? इसका भी पता चल जाएगा। यदि आपका मोबाइल आधार से लिंक है तो आप इस एप से ही UIDAI की ऑनलाइन सर्विसेज जैसे ई-आधार डाउनलोड, PVC कार्ड, ऑनलाइन आधार अपडेट, खोया हुवा आधार पता लगाना आदि का लाभ उठा पाएंगे/ पाएंगी।

Aadhar Card में Mobile Number कितने दिनों में अपडेट होता है ?

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट होने में 24 से 48 घंटे काफी होते हैं यानी आपकी यह प्रक्रिया 1 से 2 दिन में पूरी हो जाएगी। Aadhar Card Mobile Number Update के लिए यदि आप आधार केंद्र के ऑपरेटर को सही अपडेट रिक्वेस्ट और तुरंत वेरिफिकेशन के लिए फॉरवर्ड करते हैं तो यह प्रक्रिया तुरंत ही अमल में आ जाती है। हालांकि इस बीच अगर कोई सरकारी छुट्टी पड़ जाये तो इसकी समय सीमा बढ़ सकती है। ज्यादातर आधार कार्ड में फ़ोन नंबर अपडेट होने में 2 दिन से अधिक समय नहीं लगता। आप चाहें तो घर बैठे ही अपने मोबाइल फ़ोन के द्वारा आधार कार्ड मोबाइल नंबर अपडेट स्टेटस देख सकते/ सकती हैं।

इन्हें भी पढ़ें 👇

1- आधार कार्ड अपडेट निर्धारित समय पर न हो पाए तो क्या करें ?

उत्तर : यदि आपका आधार कार्ड दिए गए समय पर अपडेट नहीं होता है तो कम-से-कम 90 दिन तक इंतजार करें। अगर 90 दिन हो जाने के बाद भी अपडेट की प्रक्रिया पूरी नहीं होती है तो आप इस समस्या का हल निकालने के लिए UIDAI Helpline Number – 1947 पर कॉल करें या फिर help@uidai.gov.in पर मेल भेज सकते/ सकती हैं।

2- आधार कार्ड में नाम कितनी बार बदलाव किया जा सकता है ?

उत्तर : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के हाल ही में दिए गए बयान के अनुसार अब कोई भी आधार कार्ड धारक अधिकतम दो बार ही अपने नाम में बदलाव कर सकता है। तो अगर किन्हीं कारणों से आपके आधार कार्ड में नाम से जुड़ी कोई त्रुटि है तो आप उसे दूसरी बारी में ठीक करवा सकते/ सकती हैं।

3- आधार कार्ड में जन्मतिथि कितनी बार अपडेट सकते हैं ?

उत्तर : बताते चलें कि UIDAI ने किसी भी आधार धारक की जन्मतिथि अपडेट (DOB update) को लेकर पहले ही रोक लगा दी है। आप अपने आधार कार्ड में केवल एक ही बार ही अपडेट करवा सकते/ सकती हैं।

4- आधार कार्ड में पता कितनी बार बदला जा सकता है ?

उत्तर : UIDAI ने एक शहर से दूसरे शहर में या एक राज्य से दूसरे राज्य में विस्थापित होने के कारण नागरिकों को उनके आधार कार्ड की physical details को update करके पते (address) में बदलाव कर सकते हैं। इसका मतलब यह है कि आधार कार्ड में एड्रेस को अपडेट करवाने की कोई लिमिट नहीं है परंतु जब भी आप आधार कार्ड अपडेट करवाते हैं तो आपको 25 रुपये की फीस आधार केंद्र को अदा करनी होगी।

5- आधार कार्ड में लिंग कितनी बार अपडेट किया जा सकता है ?

उत्तर : आधार सुरक्षा की दृष्टि से, UIDAI द्वारा आधार कार्ड अपडेशन के लिए हाल ही में कड़े नियम बनाए गए हैं, जिसके तहत लिंग का विवरण केवल एक ही बार अपडेट करने की अनुमति दी गई है।

तो दोस्तों, आपको अब पता चल गया होगा कि आधार कार्ड कितने दिन में अपडेट होता है ? आशा करते हैं कि आपको यह लेख जरुर पसंद आया होगा। यदि आपके मन में इस article को लेकर को किसी प्रकार के प्रश्न के लिए आप हमें नीचे comments लिखकर बताएं। आधार से जुड़ी ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए हमारे ब्लॉग AadharCardinfo.com को सब्सक्राइब करें और इस पोस्ट को शेयर करना न भूलें। इसे अंत तक पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद!

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now