Aadhar Card me Email Id Update kaise karen 2024 ? अपने आधार में ईमेल आईडी अपडेट करें ऐसे

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

How to update email id in aadhar card 2024 : ज्यादातर मामलों में लोगों का आधार केवल उनके मोबाइल नंबर से ही जुड़ा होता है, ईमेल एड्रेस वाले बहुत ही कम होते हैं। ऐसे में सवाल यह है कि Aadhar Card me Email Id Update कैसे करें ? आधार कार्ड में कॉन्टैक्ट डिटेल्स के लिए मोबाइल नंबर तो जरूरी होता ही है साथ ही ईमेल एड्रेस जुड़ा होने से भी कई लाभ मिलते हैं।

Aadhar Card me Email Id Update

आधार कार्ड से ईमेल आईडी जोड़ना क्यूँ जरूरी है ?

वैसे तो आपका काम आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करने से ही पूरा हो जाता है लेकिन यदि आप अपने Aadhar Card me Email Id Update करते/ करती हैं तो इसके कई तरह के लाभ मिलते हैं जैसे KYC, virtual id generate, ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड, ऑनलाइन फॉर्म भरना आदि। आधार में ईमेल एड्रेस रजिस्टर होने से OTP वेरिफिकेशन आसान हो जाता है जिसके बिना ऑनलाइन e Aadhar Services का उपयोग नहीं किया जा सकता।

Aadhar Card me Email Id Update kaise karen | Aadhar Card Email id Update Online

यदि आप अपने आधार में ईमेल आईडी अपडेट करना चाहते/ चाहती हैं तो आपको ऑनलाइन की बजाय ऑफलाइन का सहारा ले सकते हैं। ऐसा इसलिए है क्यूंकि शुरुआत में Aadhar Card Email id online Update करने के लिए UIDAI के सेल्फ सर्विस अपडेट पोर्टल (SSUP) का उपयोग किया जाता था। लेकिन बाद में सुरक्षा कारणों से इस सर्विस को बंद कर दिया गया। हो सकता है आपको बहुत से आर्टिकल में ऐसे विवरण मिल जाएं जो ऑनलाइन प्रक्रिया को बताते हों लेकिन वे जानकारियाँ पुरानी होंगी। चूंकि SSUP पर ई-मेल अपडेट करने की online Email ID Add/ Link Service बंद हो चुकी है इसलिए आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर थोड़ा समय देकर यह कार्य आसानी से कर सकते/ सकती हैं।

हालांकि Aadhar Card me Email Id Update करने के लिए आप ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं इससे काफी समय बचेगा।

online appointment book to update email id in aadhar card

Aadhar Card me Email Id Update करने के लिए आप अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जा सकते हैं। यदि आपको समय बचाना है तो आप आधार सेंटर पर जाने से पहले Aadhaar Email Id Update ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर लें। इसके लिए आप नीचे दिये गए निर्देशों को फॉलो करें,

  • भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ऑफिसियल वेबसाइट uidai.gov.in पर जाएं।
  • वेब साइट के होम पेज Get Aadhaar सेक्शन के अंतर्गत Book An Appointment पर क्लिक करें।
  • अब अपने नजदीकी city या location लिस्ट को चुनें।
  • अपना शहर चुनने के बाद Proceed To Book Appointment पर क्लिक कर दें।
  • आपकी स्क्रीन पर नया पेज खुल जाएगा, वहाँ पर अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, कैप्चा कोड टाइप करें और GET OTP पर क्लिक करें।
  • आपके नंबर पर प्राप्त OTP को निर्धारित स्थान पर दर्ज करें और verify OTP पर क्लिक कर दें।
  • Select Enrolment Type में Update Existing Aadhar Details ऑप्शन को चुन लें।
  • अब, अपना 12 अंकों का Aadhar Card Number और पूरा नाम टाइप करें और Email ID के विकल्प पर टिक करें।
  • अब Enter Email वाली जगह पर Aadhar Card me Email Id Update करने के लिए वो ईमेल आईडी भरें जिसे आधार कार्ड में लिंक करना है।
  • ईमेल एड्रेस टाइप करने के बाद Verify बटन पर क्लिक करें।
  • Verify Email OTP Box दिखेगा, आपके मेल पर जो भी ओटीपी प्राप्त हुआ है उसे इंटर करें और ‘Verify OTP’ पर क्लिक करें।
  • अब, Preview ऑप्शन पर क्लिक करें और दर्ज किए हुए सभी डिटेल्स Confirm करें।
  • Payment Type में सुविधानुसार Cash या Online Payment करें।
  • Select Appointment Date & Time के नीचे अपॉइंटमेंट का दिन और समय चुन लें। ध्यान रहे अपना स्टेट, सिटी और नजदीकी ब्रांच चुनना न भूलें।
  • Aadhar Card me Email Id Change करने के लिए Next विकल्प पर जाएं।
  • आधार कार्ड ईमेल आईडी अपडेट अपॉइंटमेंट स्लिप डाउनलोड कर लें जिसके लिए Print Appointment Slip पर क्लिक करना होगा।

आप चाहें तो इस प्रक्रिया को अपने फोन से ही m-Aadhaar App के जरिये पूरा कर सकते/ सकती हैं।

अब निर्धारित तिथि और समय पर, इस स्लिप को लेकर उस सेंटर पर जाएं, जहाँ के लिए आपने अपॉइंटमेंट बुक किया है। वहाँ के ऑपरेटर द्वारा सभी डिटेल्स को चेक किया जाएगा और आपके ईमेल को आधिकारिक तौर पर सत्यापित कर दिया जाएगा। पूरी प्रक्रिया के बाद Aadhar Card me Email Id Update करने के लिए आपसे 50 रूपए चार्ज किए जाएंगे। यदि आपने अपॉइंटमेंट बुक करते समय ही शुल्क ऑनलाइन जमा कर दिया है तो कोई भी चार्ज नहीं देना होगा।

Aadhaar Card Email Id Update through aadhaar center

आप चाहें तो बिना अपॉइंटमेंट बुक किए भी Aadhar Card me Email Id Update कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने नजदीकी आधार सर्विस सेंटर या बैंक/ पोस्ट ऑफिस (जहाँ पर भी आधार से जुड़ा काम होता हो) पर जाना होगा। वहाँ से आधार कार्ड करेक्शन फॉर्म प्राप्त करके उसमे पूछे गए विवरणों को भरकर जमा करना होगा। अब वहाँ के ऑपरेटर द्वारा आपकी डिटेल्स को चेक करने के बाद ईमेल आईडी अपडेट कर दी जाएगी। वहाँ पर आपको निर्धारित शुल्क कैश में जमा करना पड़ेगा।

also read-

Aadhar Card me Email Id Update से जुड़े सवाल (FAQs)

1) क्या आधार से ईमेल आईडी लिंक करना अनिवार्य है ?

उत्तर : नहीं, यह जरूरी नहीं। लेकिन फिर भी Aadhar Card me Email Id Update करना चाहिए इससे आधार की उपयोगिता के संदर्भ में कई तरह के लाभ मिल जाते हैं।

2) आधार कार्ड में ईमेल आईडी अपडेट/ चेंज होने में कितने दिनों का समय लगता है ?

उत्तर : Aadhar Card me Email Id Update होने में 48 से 72 घंटों का समय लगता है। आप चाहें तो इस बीच अपना स्टेटस चेक करते रह सकते/ सकती हैं।

3) आधार कार्ड का ईमेल वेरिफ़ाई कैसे होता है ?

उत्तर : आपको UIDAI की ऑफिसियल साइट पर जाकर Aadhaar Services के अंतर्गत verify email/ mobile number विकल्प पर जाना होगा।

4) आधार से ईमेल लिंक करने के लिए कौन-कौन से दस्तावेज लगते हैं ?

उत्तर : कोई भी नहीं, बस आपको अपना आधार कार्ड लेकर जाना है और जिस ईमेल आईडी को अपडेट करना है उसका विवरण देना होगा।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

1 thought on “Aadhar Card me Email Id Update kaise karen 2024 ? अपने आधार में ईमेल आईडी अपडेट करें ऐसे”

Leave a Comment