How to get OTP for HDFC Debit Card PIN Generation | एचडीएफ़सी डेबिट कार्ड का पिन बनाने के लिए ओटीपी कैसे पाएं ?

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

OTP for HDFC Debit Card PIN Generation : यदि आपके पास HDFC बैंक में अकाउंट है और आपके पास नया ATM/ Debit Card आया हुआ है तब आपको उसे उपयोग में लाने के लिए PIN बनाना पड़ता है। हालांकि पिन जेनरेशन की प्रक्रिया में आपको पहले से एक ग्रीन पिन या OTP मिला हुआ होता है जिसके जरिये ही आप अपना पर्सनल पिन बना पाते/ पाती हैं। चूंकि यह OTP कुछ ही समय तक के लिए वैलिड होता है इसलिए कई बार देखा गया है कि ग्राहकों तक यह न पहुँचने के कारण या expire हो जाने के कारण किसी काम का नहीं रहता। ऐसे में सवाल उठता है कि..

OTP for HDFC Debit Card PIN Generation

एचडीएफ़सी डेबिट कार्ड का पिन बनाने के लिए ओटीपी कैसे पाएं ?

अगर आपके पास इस तरह का सवाल है तो हम इस लेख में OTP for HDFC Debit Card PIN Generation की प्रक्रिया को आसान भाषा में समझाने का प्रयास करेंगे। तो आइये जानते हैं,

How to get OTP for HDFC Debit Card PIN Generation in Hindi

आम तौर पर इस समस्या के समाधान के लिए आपके पास दो तरीके हैं एक बैंक के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से और दूसरा HDFC के मोबाइल एप्लिकेशन के जरिए।

Generate OTP online for HDFC ATM PIN Generation

आप अपने एचडीएफसी एटीएम/ डेबिट कार्ड में पिन सेट करने से पहले OTP पाने के लिए ऑनलाइन जा सकते/ सकती हैं। नीचे दिये निर्देशों को पढ़ें-

  • आप अपने फोन या लैपटॉप के ब्राउज़र के द्वारा एचडीएफसी बैंक के ऑफिसियल वेबसाइट hdfcbank.com पर जाएं,
  • अब अपने यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से अपने अकाउंट में लॉगिन कर लें।
  • अब आपकी स्क्रीन पर अकाउंट डैशबोर्ड खुलकर आ जाएगा, जिसमें कई तरह के सेक्शन दिखाई देंगे, जिनमें से आपको Cards पर जाना है।
  • इस सेक्शन पर जाते ही आपकी स्क्रीन के बाईं ओर कई विकल्प दिखाई देंगे, जिनमें से आपको Debit Cards के अंतर्गत Request के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • ऐसा करने पर आपको कई और ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से Pin Regeneration पर क्लिक करना है।
  • अब आपकी स्क्रीन पर Select A Card का विकल्प दिखाई देगा यहाँ से अपना कार्ड ऐड कर लें और Continue बटन पर जाएं।
  • अब अगले चरण में आपसे Reason के तौर पर एक विकल्प चुनना होगा, यानि आपको किस कारण से OTP की जरूरत पड़ रही है। ये विकल्प कुछ इस प्रकार होंगे,
    • Forgot PIN
    • PIN not received
    • PIN not accepted by ATM
    • Illegible PIN
  • इसके बाद अपने मोबाइल नंबर के दिख रहे अंतिम चार अंकों को कन्फ़र्म करने के लिए Yes के सामने टिक करें और साथ ही दिये गए terms & conditions को accept करने के लिए agree पर भी टिक करें।
  • अब Confirm बटन पर क्लिक कर दें।

इस तरह आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर पिन बनाने के लिए ओटीपी प्राप्त हो जाएगा, जिसका निर्देश आपकी स्क्रीन पर भी दिखाई देगा। अब आप चाहें तो ऑनलाइन माध्यम से ही या फिर नजदीकी एचडीएफसी बैंक के ATM मशीन पर जाकर अपना HDFC Debit Card Instant Pin generate कर सकते हैं। अगर आपका काम इन दोनों तरीकों में से किसी से भी नहीं होता तो आप अपने बैंक शाखा में जाकर संपर्क कर सकते/ सकती हैं।

HDFC Credit Card के नियम व शर्तें क्या हैं ? इस्तेमाल करने से पहले जरूर जानें

Generate OTP by Mobile Banking for HDFC ATM PIN Generation

आप चाहें तो इसी प्रक्रिया को अपने फोन से भी कर सकते हैं बशर्ते आपके फोन में HDFC का मोबाइल बैंकिंग एप्लिकेशन मौजूद होना चाहिए। यदि नहीं है तो प्ले स्टोर पर जाकर HDFC Bank Mobile Banking ऐप इंस्टॉल कर लें। अब सबसे पहले इस ऐप में रजिस्टर्ड हो जाएं और अपने यूजर आईडी व पासवर्ड का उपयोग कर लॉगिन हो जाएं। इसके बाद ऊपर दी गई प्रक्रिया को दोहराते हुए OTP for HDFC Debit Card PIN Generation का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं जिसमें से लगभग सभी स्टेप्स और विकल्प एक जैसे मिलेंगे।

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment