भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एक पहचान दस्तावेज है जिसे भारत के प्रत्येक नागरिक जिसकी उम्र 18 साल से अधिक है

दोस्तो आप को पता ही होगा कि भारत सरकार लगभग सभी डॉकयुमेंट में आधार कार्ड  लिंक करवा रही है ।

ऐसे में वोटर कार्ड में भी आधार कार्ड लिंक करना निश्चित कर दिया हैं इसलिए 

आप लोग अपने वोटर को ऑनलाइन ही घर बैठे आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं 

आगे बताए हुये स्टेप के अनुसार अपने आधार कार्ड को वोटर कार्ड से लिंक कर सकते हैं  

वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए आपको सबसे पहले https://voters.eci.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा।

वेबसाइट पर जाने के बाद लॉग इन पर क्लिक करें. यहां आपको Sign-Up ऑप्‍शन मिलेगा. उस पर क्लिक करें.

 Sign-Up करने के बाद दुबारा होम पेज पर आ कर  Log-In करें इसके बाद आप को दो Option मिलेगा 

पहला “I have EPIC Number” और दूसरा “I Don’t have EPIC number” आप को I have EPIC Number पर क्लिक करे। मांगी गई सारी डिटेल्‍स

भरनी  हैं और सबमिट कर देनी है इसके बाद फिर होम पेज खुल जाएगा फिर लेफ्ट साइड में 

Aadhaar collection (Fill Form 6B to get Aadhaar and EPIC) के ऑप्शन में Fill Form 6B पर क्लिक करना हैं

अपना “EPIC Number” डाल कर “Verify & fill Form” पर क्लिक करना हैं फिर आधार कार्ड का डेटेल्स भरें। 

फिर फॉर्म को Review and Submit पर क्लिक करे ये आप का फ़ाइनल स्टेप हैं।

फिर फॉर्म को Review and Submit पर क्लिक करे ये आप का फ़ाइनल स्टेप हैं।

अधिक जानकारी के लिए नीचे क्लिक करें