Voter Card Aadhar Card Link: वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें (2023)

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Voter Card Aadhar Card Link kaise kare 2023, voter card aadhar card link app, voter card link with aadhaar card, voter id card link aadhaar card, link aadhaar with voter card, voter card aadhaar link online, voter id aadhaar card link, aadhaar card voter card link, voter card aadhaar link status check online

Voter Card Aadhar Card Link: आधार कार्ड के साथ साथ वोटर कार्ड हर भारतीय नागरिक के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है. इसे कई जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है,जैसे कि ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़े काम, ट्रेवल टिकट, बैंक अकाउंट खुलवाने, वैक्सीनेशन से लेकर कई बड़े काम शामिल हैं. लेकिन अब भारत सरकार ने इसे वोटरआईडी को लिंक करने आ आदेश बहुत पहले दे दिया था। जिसे आप घर बैठे बड़ी आसानी से अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक कर सकते हैं।

आइये पहले कुछ Votar Card के बारें मैं जानते हैं फिर आपको बताते हैं किन स्मार्ट तरीकों से आप बड़ी आसानी से अपने Aadhaar को Voter ID से लिंक कर सकते हैं. इसके लिए आप कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करने होंगे.

What is Voter Id Card | वोटर आईडी कार्ड क्या हैं ?

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एक पहचान दस्तावेज है जिसे भारत के प्रत्येक नागरिक जिसकी उम्र 18 साल से अधिक है को दिया जाता है इसका उपयोग वह भारत में होने वाले सभी चुनाव जैसे नगरपालिका,पंचायत,राज्य और राष्ट्रीय चुनाव में अपना मत डालते के लिए करते हैं

Votar ID Card को मतदाता पहचान पत्र के रूप में भी जानते हैं। भारत नागरिक इसे सामान्य पहचान पत्र और आयु प्रमाण पत्र के रूप में भी इस्तेमाल करते हैं इसे चुनावी फोटो पहचान पत्र (EPIC) के रूप में भी जाना जाता है इसे मुख्य चुनाव आयुक्त टीएन शेषन (TN Seshan) के कार्यकाल के दौरान पहली बार 1993 में पेश किया गया था।

वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक के लिए आवश्यक डॉकयुमेंट –

  • वोटर आईडी या EPIC नंबर
  • आधार नंबर
  • मोबाइल नंबर जिस पर OTP आएगा
  • ईमेल id

यह भी पढ़ें –

Voter Card Aadhar Card Link | वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें

वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए निम्न प्रक्रिया का पालन करें

Step1- वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक कराने के लिए आपको सबसे पहले https://voters.eci.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा।

Step2- आपको एक एकनोलेज्मेंट नंबर मिलेगा जिसकी मदद से आप आधार लिंक स्टेटस/स्तिथि जान सकते हैं।आपको एक एकनोलेज्मेंट नंबर मिलेगा जिसकी मदद से आप आधार लिंक स्टेटस/स्तिथि जान सकते हैं। वेबसाइट पर जाने के बाद लॉग इन पर क्लिक करें. यहां आपको Sign-Up ऑप्‍शन मिलेगा. उस पर क्लिक करें.

Voter Card Aadhar Card Link

Step3- इसके बादआपसे “Mobile Number” और “Capture” भरने को कहा जाएगा और आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा. इस ओटीपी को डालते ही एक नया पेज खुल जाएगा।

Voter Card Aadhar Card Link registration

Step4- यहां आपको दो ऑप्शन मिलेगा पहला “I have EPIC Number” और दूसरा “I Don’t have EPIC number” आप को I have EPIC Number पर क्लिक करके मांगी गई सारी डिटेल्‍स EPIC Number Email id और Password भरनी होगी. इसे सबमिट करने के बाद आपका रजिस्‍ट्रेशन हो जाएगा।

Voter Card Aadhar Card Link registration 2023

Step5- इसके बाद आप को दुबारा होमपेज पर जा कर Log-in पर क्लिक करें।

Step6- अपना “Registered mobile no./EPIC no.” और Password डाल कर Capture Code Verify करें और Submit करे।

Voter Card Aadhar Card Link

Step7- इसके बाद आप को होमपेज खुल जाएगा यहा पर आप को Aadhaar collection (Fill Form 6B to get Aadhaar and EPIC) के ऑप्शन में Fill Form 6B पर क्लिक करना हैं।

Voter Card Aadhar Card Link Form 6B

Step8- अपना “EPIC Number” डाल कर “Verify & fill Form” पर क्लिक करना हैं। फिर आप को ये 3 ऑप्शन दिखेगा।

Voter Card Aadhar Card Link वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें

 A- State, District & AC/PC

B- Personal Details

C-  Choose the Document

D. Other Details

E. Submission

Step9- आप को A और B ऑप्शन पर Next क्लिक करके C-  “Choose the Document” पर आ जाना हैं।

Voter Card Aadhar Card Link

Step10- यहा पर आप को Aadhaar Card Number डाल कर Next करते हैं ऑप्शन D-Other Details पर पाहुच जाएंगे यहा पर आप को अपना Mobile Number और Email id डाल कर Otp verify करें।

Voter Card Aadhar Card Link वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें (2023)

Step11– फ़ाइनल Step में Capture Code डाल कर Preview and Submit पर क्लिक करे।

Step12- इसके बाद आपको एक एकनोलेज्मेंट नंबर मिलेगा जिसकी मदद से आप आधार लिंक स्टेटस/स्तिथि जान सकते हैं।

यह भी पढ़ें –

इसके अलावा वोटर आईडी को आधार कार्ड से लिंक करने के अन्य तरीके भी हैं.

  • SMS द्वारा Voter Card Aadhar Card Link करना।
  • कॉल करके भी Voter Card Aadhar Card Link करा सकते है।
  • वोटर आईडी को आधार से लिंक करने के लिए बहुत से कैंप भी लगते रहते हैं.
  • अपने आधार और वोटर आईडी के फोटोकॉपी अपने ग्राम सभा के बीएलओ को दें.
  • मोबाइल एप्लिकेशन Voter Helpline App के माध्यम से भी Voter Card Aadhar Card Link कर सकते हैं ।

SMS द्वारा Voter Card Aadhar Card Link को कैसे लिंक करें।

  • अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से  166 या 51969 पर SMS करें। ध्यान रहे आप के मोबाइल में SMS के लिए पैसा रहना चाहिए
  • SMS का फॉर्मेट होगा, ECILINK<SPACE><EPIC No.>< SPACE><Aadhaar Number>
    • Example- ECILINK XXE0260462 7025XXXX95XX

FAQs: Voter Card Aadhar Card Link: वोटर कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कैसे करें (2023)

1-क्या बैंक खाते को आधार से लिंक करना अनिवार्य है?

नहीं, ऐसा कोई नियम नहीं है लेकिन बैंक आप के सुबिधा के लिए आधार कार्ड को बैंक से लिंक करती है।

2-वोटर कार्ड आधार कार्ड लिंक लास्ट डेट कब हैं ?

पहले 1 अप्रैल 2023 से पहले करना था, लेकिन अब आप अपने आधार को वोटर आईडी से 31 मार्च 2024 तक लिंक कर सकते हैं।

3-मैं अपने वोटर आईडी को आधार से कैसे लिंक कर सकता हूं?

आप अपने वोटर आईडी कार्ड को आधार से निम्नलिखित विधि द्वारा कर सकते हैं-
1- https://voters.eci.gov.in/ पोर्टल से कर सकते हैं।
2- SMS के द्वारा भी Voter Card Aadhar Card Link से लिंक कर सकते हैं।
3- टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करके भी Voter Card Aadhar Card Link करा सकते है।
4- Voter Helpline App के माध्यम से भी Voter Card Aadhar Card Link कर सकते हैं।

4-मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं 2023 ?

मोबाइल में Voter Helpline App इनस्टॉल करके आप बना सकते हैं।

5-वोटर आईडी को हिंदी में क्या कहा जाता है?

वोटर आईडी (Voter ID) को हिन्दी में मतदाता पहचान पत्र कहा जाता हैं

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment