Haryana BPL Ration Card Download 2024 : राज्य के सभी राशन कार्ड धारक नई सूची में देखें अपना नाम

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

बीपीएल राशन कार्ड डाउनलोड हरियाणा : कुछ समय पहले हरियाणा के माननीय मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने राज्य में योग्य परिवारों को गरीबी रेखा से नीचे (BPL) और अंत्योदय कार्ड (AAY) के वितरण की घोषणा की थी। इस घोषणा को अमल में लाते हुए हरियाणा के खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से राशन कार्ड की नई सूची जारी कर दी गई है और Haryana BPL Ration Card Download की सुविधा दे दी गई है। सूची में जिन भी कार्ड धारकों के नाम शामिल हैं वे सभी इस ब्लॉग पर दिये गए निर्देशों की सहायता से अपना राशन कार्ड डाउन लोड कर सकते हैं।

Haryana BPL Ration Card Download

Haryana BPL Ration Card Overview

आर्टिकल का नामHaryana BPL Ration Card Download
संबन्धित राज्यहरियाणा
लाभार्थी हरियाणा राज्य के नागरिक
उद्देश्यराज्य के नागरिकों को सस्ती दर पर खाद्य सामग्री प्रदान करना
संबन्धित विभागखाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग
आधिकारिक वेबसाइटharyanafood.gov.in

BPL Ration Card Download Haryana

हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करें ? सरकार की नई घोषणा के अनुसार जिनकी भी आय फैमिली आईडी (Family ID) में 1 लाख से कम और 1 लाख 80 हजार से अधिक नहीं है, उन सभी के BPL कार्ड बनाए गए हैं। अगर आप अपना Haryana BPL Ration Card Download करना चाहते हैं तो नीचे दिये गए तरीकों को देखें,

Haryana BPL Ration Card Download Online

BPL ration card download Haryana by family id

  • सबसे पहले आप BPL Ration Card Download Haryana की ऑफिसियल वेबसाइट epds.haryanafood.gov.in पर जाएं।
  • अब आपकी स्क्रीन पर परिवार आईडी (Family ID) और सदस्य का नाम (Member’s Name) पूछा जाएगा, इन विवरणों को दर्ज करें और ‘Send OTP’ पर क्लिक करें।
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त हो जाएगा, उसे दिये गए जगह पर भरें और Verify OTP पर क्लिक करें।
  • यदि आपका नाम बीपीएल या AAY राशन कार्ड की सूची में दर्ज हुआ है तो आपकी पूरी डिटेल्स स्क्रीन पर दिखाई देगी।
  • अब आपको Haryana BPL Ration Card Download करने के लिए Action का विकल्प देखने को मिलेगा, जिसके नीचे Download Ration Card का ऑप्शन दिया होगा।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

Haryana BPL Ration Card Download through mobile app

यदि आपको दिये गए लिंक या वेबसाइट पर सर्वर बिज़ी की समस्या देखने को मिले तो आपके मोबाइल ऐपप का भी विकल्प है जिसकी सहायता से हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड प्राप्त किया जा सकता है। इसके लिए आप दिये गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं,

  • सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में प्ले स्टोर प्पर जाकर Mera Ration App डाउनलोड करना होगा और उसे install करना होगा।
  • अब आप इस ऐप को ओपेन कर लें जिसमें आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • उनमें से आपको Aadhar Seeding ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • अब अपने राशन कार्ड नंबर या आधार कार्ड नंबर से अपना राशन कार्ड सर्च करें।
  • ऐसा करने पर कुछ ही देर में आपकी स्क्रीन पर कौन सा कार्ड बना हुआ है BPL या AAY बना है, दिखाई पड़ेगा।
  • हालांकि आपको यह ध्यान देना होगा कि आप यहाँ पर केवल अपना राशन कार्ड स्टेटस ही देख सकेंगे, आपके पास डाउनलोड का कोई विकल्प नहीं मिलेगा।

MNSSBY Bihar Student Credit Card Scheme Online Apply

हरियाणा में चलाए जाने वाले राशन कार्ड

राज्य में ऐसे परिवार जिन्हें जीवन यापन के लिए अनाज की जरूरत होती है, ऐसे लोगों के लिए स्टेट गवर्नमेंट की ओर से खाद्य आपूर्ति की योजना चलाई जाती है ताकि योग्य परिवारों तक उचित लाभ पहुँच सके। इस आधार पर उनके लिए राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाते हैं और उन्हें कुछ प्रकारों में बाँट दिया जाता है। इन्हीं कार्डों के अनुसार किस परिवार को कितना अनाज देना है, निर्णय किया जाता है। हरियाणा राज्य में प्रमुख रूप से चलाए जाने वाले कार्ड राशन कार्ड कुछ इस प्रकार के हैं,

Haryana AAY Ration Card

राज्य के ऐसे परिवार जो गरीबी के सबसे नीचले स्तर पर रह कर अपना जीवन गुजर रहे हैं उन सभी के लिए AAY (Antyodaya Anna Yojana) के तहत राशन कार्ड बनता है। ये कार्ड गुलाबी रंग में दिये जाते हैं। जिन परिवारों में आय का कोई निश्चित स्रोत नहीं होता, कमाई करने वाला कोई नहीं और उनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है और उन परिवारों के पास यदि AAY कार्ड है तो उन्हें 35 किलो/ माह तक राशन बहुत ही कम मूल्य पर दिया जाता है।

Haryana BPL Ration Card

हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड क्या है ?

राज्य के जो परिवार गरीबी रेखा से नीचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं और जिनकी आय 10 हजार रुपए तक है उन सभी के लिए BPL (Below Poverty line) राशन कार्ड उपलब्ध है। इस कार्ड की पहचान पीले रंग के कार्ड से की जाती है। बीपीएल राशन कार्ड के अंतर्गत आने वाले परिवारों को हर महीने 25 किलो तक का राशन सरकार द्वारा निर्धारित बिल्कुल सस्ते मूल्यों पर दिया जाता है।

Haryana APL Ration Card

हरियाणा राज्य के वे परिवार जो गरीबी रेखा से ऊपर आते हैं उनके घरों में बहुत ज्यादा आर्थिक समस्या नहीं है उन सभी के लिए APL (Above Poverty line) राशन कार्ड मुहैया कराया जाता है। हालांकि ऐसे परिवारों की वार्षिक आय 1 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए l आप इसे हरे रंग में देख सकते हैं। राज्य के खाद्य आपूर्ति विभाग के अनुसार APL कार्ड धारक परिवारों को हर महीने 15 किलो तक का राशन सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम मूल्यों पर प्रदान किया जाता है।

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज़ (Haryana ration card document required)

  • परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड
  • परिवार का आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • गैस कनेक्शन, बिजली बिल
  • नवीनतम फोटो और परिवार के सदस्यों का ग्रुप फोटो
  • मोबाइल नंबर

Instant e Pan Card Download Through Aadhaar

Important Links

Haryana Ration Card Download Linkclick here
Haryana BPL List Download District Wiseclick here
Home Pageclick here
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment