फर्जी आधार-पैन कार्ड! बनाने वाले गैंग का हुआ पर्दाफाश 2 साल में बनाए 4 लाख आधार और पैन कार्ड

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

यूपी पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में बहुत बड़ा खुलासा किया है यह गैंग लोगो का फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाता था जिसका उपयोग करके फर्जी बैंक अकाउट खोलते थे और इस अकाउंट का उपयोग गलत तरीके से कर रहे थे।

बीते साल वाराणसी साइबर थाने पर शिकायत मिली कि ट्रेजरी अधिकारी बनकर पुलिस विभाग के रिटायर्ड अफसरों से ठगी की जा रही है. वाराणसी साइबर टीम ने जांच के बाद दो एफआईआर दर्ज हुई और 9 लोग गिरफ्तार किए गए. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ के बाद पता चला कि फर्जी नाम पता से पैन कार्ड और आधार कार्ड बनाकर साइबर अपराधियों के द्वारा ठगी के लिए खोले जा रहे बैंक खातों का पूरा एक रैकेट चल रहा है. इसी सिलसिले में लखनऊ की साइबर टीम जांच कर रही थी।

लखनऊ की साइबर सेल ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार

लखनऊ की साइबर थाने की पुलिस ने जांच शुरू की और इस मामले में बिहार के रहने वाले तीन आरोपी अफजल आलम, सुशील कुमार और मोहम्मद इरशाद को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार तीनों आरोपियों में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का मास्टर अफजल आलम मास्टरमाइंड है, जो कई सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट वाली कंपनियों में काम कर चुका है. पूछताछ की गई तो पता चला अफजल आलम ने डोमेन नेम सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों से कई डोमेन बुक करा रखे थे. अफजल आलम ने कई वेबसाइट बना रखी थी

जिसमे से कुछ मुख्य वेबसाइट ये हैं –

1- www.digitalportal.in

2- www.digitalfastprint.co.in

3- www.digitalfastprint.online.

4- www.digitalfastprint.in

5- www.reprintportal.xyz

अफजल आलम ने कई डाटा सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों से कस्टमर के डाटा खरीद रखे थे. मोडस ऑपरेंडी की बात करें तो जब भी कोई व्यक्ति आधार कार्ड या पैन कार्ड बनवाने के लिए इसकी वेबसाइट पर लॉगिन करता तो किसी भी दूसरे व्यक्ति का आधार कार्ड नंबर इनके सामने होता, जिसमें व्यक्ति अपना नाम फोटो और फर्जी पता डाल देता. जिसके बाद उसे UIDAI की तरह की फर्जी आधार कार्ड की कॉपी निकल आती.

ऐसे करते थे डाटा का इस्तेमाल

साइबर अपराधियों के लिए फर्जी पहचान पत्र से खोला गया बैंक खाता सबसे बड़ा हथियार होता है, क्योंकि धोखाधड़ी कर ठगी गई रकम को साइबर अपराधी इसी बैंक खाते में जमा करवाते हैं. पुलिस जब तक तफ्तीश करती है तो पता चलता है जिस नाम पते पर बैंक खाता खुला था वह सब फर्जी था. फर्जी नाम पते पर बैंक खाता कैसे खुल रहा था, इस प्रकार की ठगी बहुत चल रहा है। इसकी तफ्तीश वाराणसी साइबर पुलिस ने की और लखनऊ पुलिस की साइबर टीम ने लखनऊ से ऐसे 3 लोगों को गिरफ्तार किया.

फर्जी आधार कार्ड से बैंक खाता खोलते थे –

एसपी साइबर थाना त्रिवेणी सिंह का कहना है अमूमन ऐसे फर्जी नाम पता वाले आधार कार्ड से साइबर अपराधी बैंक खाता खोलते थे. जब उनके द्वारा ठगी की रकम इस फर्जी नाम पता वाले बैंक खाते में जमा होती और पुलिस किसी केस की जांच करते बैंक खाते तक पहुंचती तो पता चलता खाताधारक का नाम फोटो पता सब फर्जी था. इस तरह फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाने के इस गोरखधंधे का इस्तेमाल साइबर अपराधियों की ठगी की रकम के लिए बैंक खाता खोलने में किया जा रहा था.

एसपी साइबर क्राइम त्रिवेणी सिंह के अनुसार, यह गैंग इस फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड का प्रिंट लेने के लिए फीस भी बहुत मामूली लेता और वह भी ऑनलाइन. हर आधार कार्ड के लिए गेटवे के जरिए ₹20 का पेमेंट और पैन कार्ड ₹19 का पेमेंट लेकर प्रिंट कर देता था.

1 दिन में एक हजार से अधिक फर्जी आधार कार्ड बनाए जाते हैं –

पकड़े गए तीनों आरोपियों के पास से बरामद रजिस्टर के आधार पर, पुलिस का दावा है यह लोग एक वेबसाइट से दिन भर में 20 से 25 हजार रुपये कमाते और करीब 1000 फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बना रहे थे. अफजल आलम के पास से बरामद एक रजिस्टर में लगभग 80 लाख के हिसाब किताब का जिक्र है. पुलिस का कहना है कि इस हिसाब से लगभग चार लाख आधार कार्ड और चार लाख फर्जी पैन कार्ड प्रिंट कर देने की संभावना है.

फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए तीनों आरोपियों को लखनऊ साइबर थाने से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. फर्जी आधार कार्ड पैन कार्ड के इस रैकेट में साइबर अपराधियों का एक बड़ा गैंग सक्रिय है. पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ के बाद उम्मीद है कि ठगी करने वालों का एक बड़ा गैंग जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा.

Ref– आजतक

यह भी पढ़े-

Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

1 thought on “फर्जी आधार-पैन कार्ड! बनाने वाले गैंग का हुआ पर्दाफाश 2 साल में बनाए 4 लाख आधार और पैन कार्ड”

Leave a Comment